IND vs USA, Head To Head Record: टीम इंडिया और अमेरिका के बीच आज होगी कांटे की टक्कर, मैच से पहले यहां जानें दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
बता दें कि टीम इंडिया की मध्यक्रम की कमजोरी पहले ही उजागर हो चुकी है, क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ सूर्यकुमार यादव (8 गेंदों पर 7 रन), शिवम दुबे (9 गेंदों पर 3 रन), हार्दिक पांड्या (12 गेंदों पर 7 रन) और रवींद्र जडेजा (1 गेंदों पर 0 रन) सस्ते में आउट हो गए. वहीं, टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली लगातार दूसरी बार विफल रहे.
Team India vs USA: पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Pakistan National Cricket Team) को हराकर भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) के हौसले बुलंद हैं. टीम इंडिया (Team India) ने अबतक अपने दोनों मुकाबले जीत चुकी हैं. अब टीम इंडिया का सामना अमेरिका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (USA National Cricket Team) से होगा. दोनों टीमों के बीच आज 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) का 25वां मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला न्यूयॉर्क (New York) के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम (Nassau County International Cricket Stadium) में रात 8 बजे से खेला जाएगा.
टीम इंडिया ने अगर अमेरिका को हरा दिया तो तीन मैच में 6 पॉइंट्स के साथ सुपर-8 में क्वालिफाई कर जाएगा. वहीं, अमेरिका के 4 पॉइंट्स ही रहेंगे. ऐसे में पाकिस्तान अपने आखिरी मैच में आयरलैंड को हराकर 4 पॉइंट्स के साथ अमेरिका की बराबरी कर सकता है. अमेरिका ने पहले कनाडा को हराया उसके बाद पाकिस्तान की टीम को मात देने के साथ सभी को जरूर चौंका दिया था. अब ग्रुप ए में शामिल दोनों टीमों में से जो भी इस मैच को जीतने में कामयाब होगी वह सुपर 8 में अपनी जगह को पक्का कर लेगी. IND vs USA, 25th Match T20 World Cup 2024: आज टीम इंडिया और अमेरिका मैच पर निर्भर रहेगी पाकिस्तान, भारत के लिए जीत की दुआ करेगी बाबर आर्मी
टीम इंडिया के मिडल आर्डर में हो सकता है बदलाव
बता दें कि टीम इंडिया की मध्यक्रम की कमजोरी पहले ही उजागर हो चुकी है, क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ सूर्यकुमार यादव (8 गेंदों पर 7 रन), शिवम दुबे (9 गेंदों पर 3 रन), हार्दिक पांड्या (12 गेंदों पर 7 रन) और रवींद्र जडेजा (1 गेंदों पर 0 रन) सस्ते में आउट हो गए. वहीं, टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली लगातार दूसरी बार विफल रहे, पारी की शुरुआत करते हुए 3 गेंदों पर 4 रन बनाकर आउट हो गए.
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
ग्रुप ए की टॉप दो टीमें आज एक-दूसरे से भिड़ने वाली हैं. ये मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है. पाकिस्तान भी इस मैच पर कड़ी नजर रखेगा. इस मुकाबले में बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान की टीम भारत के लिए जीत की दुआएं करेगा. दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड पर बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक कोई मैच नहीं खेला गया है और आगामी मैच अब तक का पहला मैच होगा.