Ind vs SL: वनडे और टी20 मुकाबलों में कौन किस पर भारी, जानें क्या कहते हैं आंकड़े

भारत और श्रीलंका ने भारतीय धरती पर 55 मैच खेले, जिसमें से 36 में भारतीय टीम विजय हुई वहीं 12 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. श्रीलंका भारत में मात्र 21% मैचों में ही जीत पायी है, वहीं भारतीय टीम 65% मैचों में जीत दर्ज करने में सफल हुई.

भारत और श्रीलंका के खिलाड़ी (Photo Credits: Getty Images)

मुंबई: भारतीय टीम वर्तमान में श्रीलंका (Sri Lanka) दौरे पर है. जहाँ दोनों टीमों के बीच 3-3 मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) और टी-20 सीरीज (T20 Series) खेली जाएगी. 13 जुलाई से सीरीज शुरू होने वाला था पर अब पहला वनडे 17 जुलाई को खेला जाएगा. श्रीलंका के बैटिंग कोच के कोरोना पॉजिटिव जाए जाने के बाद ये फैसला लिया गया हैं. 17 जुलाई से शुरू होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम ने नए खिलाड़ियों को ज्यादा मौका दिया गया है. वहीं शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भी अपनी कप्तानी का डेब्यू करने जा रहे हैं. श्रीलंका में टीम इंडिया के वनडे और टी20 के रिकॉर्ड काे देखें तो यह मेजबान श्रीलंका से भी अच्छा है.  Ind vs SL 2021: अपने फॉर्म को लेकर युजवेंद्र चहल ने कही ये बड़ी बात

वनडे में भारत और श्रीलंका हेड टू हेड

कुल मैच: 159

भारत ने जीते: 91

श्रीलंका ने जीते: 56

बता दें कि भारत और श्रीलंका के मैच कुल 159 मैच खेले गए है. जिसमें से 91 में भारतीय टीम को जीत मिली और 56 मैचों में श्रीलंका ने जीत दर्ज की.

भारत में खेले गए मुकाबले

मैच खेला गया: 51

भारत की जीत: 36 (65.47%)

श्रीलंका जीत: 12 (21.81%)

कोई परिणाम नहीं: 3

भारत और श्रीलंका ने भारतीय धरती पर 55 मैच खेले, जिसमें से 36 में भारतीय टीम विजय हुई वहीं 12 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. श्रीलंका भारत में मात्र 21% मैचों में ही जीत पायी है, वहीं भारतीय टीम 65% मैचों में जीत दर्ज करने में सफल हुई.

श्रीलंका में खेले गए मुकाबले

मैच खेला गया: 61

भारत जीत: 28

श्रीलंका जीत: 27

कोई परिणाम नहीं: 6

श्रीलंका में भारत और श्रीलंका के बीच कुल 61 मैच खेले गए, जिसमें से 28 मैचों में भारतीय टीम विजय रही, जबकि 27 मैचों में श्रीलका ने जीत दर्ज की और 6 मैच बिना परिणाम के ही समाप्त हो गए.

टी20 की बात करें तो टीम इंडिया ने श्रीलंका में अब तक 13 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं. इसमें से 11 में टीम को जीत मिली है जबकि 2 में हार. यानी टीम ने लगभग 85 प्रतिशत मुकालबे जीते हैं. ऐसे में टीम इंडिया ने अगर औसत प्रदर्शन किया तो भी उसे सीरीज जीतने में दिक्कत नहीं होगी.

श्रीलंका के खिलाफ सभी टीमों के रिकॉर्ड काे देखें तो टीम इंडिया नंबर 1 पर है. टीम ने श्रीलंका से अब तक 19 टी20 मैच खेले हैं. 13 में जीत मिली, जबकि 5 में हार. एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका. श्रीलंका की टीम को अंतिम पांचों टी20 सीरीज में हार मिली है.

भारत और श्रीलंका टी20 हेड टू हेड

मैच खेला गया: 19

भारत जीत: 13

श्रीलंका जीत: 5

कोई परिणाम नहीं: 1

श्रीलंक दौरे के लिए टीम इस प्रकार है: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नीतीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया.

Share Now

\