मुंबई: भारत (India) के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं. श्रीलंका के साथ खेले गए वनडे सीरीज (ODI Series) में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की. पृथ्वी शॉ ने पहले मुकाबले में उन्होंने 24 गेंद पर 43 रनों की पारी खेली और उसके बाद दूसरे वनडे में 13 और तीसरे मैच में 49 रन बनाए. शॉ की बल्लेबाजी को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Akash Chopra) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने पृथ्वी शॉ को एक बेहतरीन प्लेयर बताया है लेकिन साथ में ये भी कहा है कि उन्हें लगातार बड़ी पारियां खेलनी होंगी. IND vs SL T20: यहां देखें भारत-श्रीलंका टी20 सीरीज का पूरा कार्यक्रम
बता दें कि पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने कहा कि पृथ्वी शॉ पारी की शुरुआत अच्छी करते हैं पर इसको बड़ी पारियों में तब्दील नहीं कर पा रहे हैं. आकाश चोपड़ा ने कहा कि मुझे पृथ्वी शॉ काफी पसंद हैं. वो एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. शॉ इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं और इसी अंदाज में बैटिंग करते हैं. पृथ्वी शॉ के बैटिंग की सबसे खास बात ये है कि जब वो शॉट लगाते हैं तो वो गैप में जाता है.
उन्होंने आगे कहा कि पृथ्वी शॉ अपने गेम के एक पहलू से जरूर निराश होंगे. उन्हें तीन में से दो मैचों में अच्छी शुरूआत मिली लेकिन वो उस पारी को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए. उनके पास दोनों ही मैचों में बड़ा स्कोर करने का सुनहरा मौका था. दोनों ही मैचों में उनके ऊपर कोई दबाव नहीं था और इसके बावजूद वो एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके. पृथ्वी शॉ को इस पर ध्यान देना चाहिए और अच्छी पारी को बड़ी पारी में तब्दील करना चाहिए.
कल खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में श्रीलंका ने भारत को तीन विकेट से हरा दिया. बारिश के कारण मैच 47 ओवरों का कर दिया गया और भारतीय टीम पहले बैटिंग करते हुए 43.1 ओवर में सिर्फ 225 रन पर सिमट गई. डकवर्थ लुईस नियम से श्रीलंका को 227 रनों का लक्ष्य मिला जिसे उन्होंने 39 ओवर में 7 विकेट पर हासिल कर लिया. रविवार को भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात को 8 बजे से शुरू होगा.