मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच कल यानी 4 मार्च से टेस्ट सीरीज (Test Series) का आगाज हो रहा है. जबकि दूसरा टेस्ट पिंक बॉल से बेंगलुरु (Bengaluru) में खेला जाएगा. श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कुछ दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ऐसे भी होंगे जो बड़े रिकॉर्ड्स बना सकते हैं. एक तरफ जहां ये टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का 100वां टेस्ट मैच होगा, वहीं टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन आर अश्विन अगर खेले तो वो भी एक खास रिकॉर्ड के करीब हैं. IND vs SL Test Series 2022: अपने 100वें टेस्ट में इतिहास रचने के बेहद करीब विराट कोहली, यहां पढें पूरी खबर
भारत और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल यानी 4 मार्च सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा. श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कुछ दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ऐसे भी होंगे जो बड़े रिकॉर्ड्स बना सकते हैं. एक तरफ जहां ये टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का 100वां टेस्ट मैच होगा, वहीं टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन आर अश्विन अगर खेले तो वो भी एक खास रिकॉर्ड के करीब हैं.
श्रीलंका के खिलाफ अगर आर अश्विन इन दोनों टेस्ट मैचों में खेलते हैं तो निश्चित रूप से कुछ बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम दर्ज करवा सकते हैं. दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन ने 84 टेस्ट में 24.38 की औसत के साथ 430 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान अश्विन ने 30 बार फाइव विकेट हॉल लिए हैं. वह अनिल कुंबले (619) और कपिल देव (434) के बाद टीम इंडिया के लिए तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. अगर अश्विन ऐसा करने में सफल रहे तो वो भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की खास लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ जाएंगे
टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था. अश्विन ने 84 टेस्ट मैचों में अब तक 430 विकेट लिए हैं. बल्लेबाजी में भी वो अपना दम दिखा चुके हैं और उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 5 शतक भी दर्ज हैं.
भारत की तरफ से सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज
अनिल कुंबले - 619 विकेट
कपिल देव - 434 विकेट
रविचंद्रन अश्विन - 430 विकेट
हरभजन सिंह - 417 विकेट
ईशांत शर्मा - 311 विकेट
टी20 सीरीज के बाद अब टीम इंडिया की नजर श्रीलंका के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज पर हैं. टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट कल से मोहाली में और दूसरा टेस्ट 12-16 मार्च को बेंगलुरु में खेला जाएगा. श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली और ऋषभ पंत की वापसी हुई हैं.