IND vs SL T20I Series: टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच 3 जनवरी को खेला जाएगा पहला टी20 मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव मुकाबला
टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच हेड टू हेड आंकड़ें कैसे है, यानी इस सीरीज से पहले दोनों टीमों के बीच रिकॉर्ड कैसा रहा है. क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में भारत और श्रीलंका की अबतक 26 मुकाबलों में भिड़ंत हुई है. इस दौरान श्रीलंकाई टीम के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (SriLanka) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) के लिए 27 दिसंबर को टीम का एलान कर दिया गया. दोनों टीमों के बीच 3 जनवरी से तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होगा. वहीं इस सीरीज के लिए दोनों टीमों की तैयारियां शुरू हो चुकी है. इस सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ी को आराम दिया गया है. ऐसे में इस सीरीज में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम की कमान सौपी गई है.
श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में कुछ खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू कर सकते हैं. हार्दिक पांड्या ने बतौर कप्तान टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा की वह किन खिलाड़ियों को टीम के प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाते हैं. Rishabh Pant Health Update: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने डॉक्टरों से की बात, लिया ऋषभ पंत का हेल्थ अपडेट
कब, कहा और कहां देख सकेंगे लाइव मुकाबला
बता दें कि टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 3 जनवरी को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच कुल तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. वहीं फैंस इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे. वहीं इस मैच का आनंद डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर भी ले सकते हैं. इसके अलावा जियो यूजर्स इस मैच को फ्री में जियो टीवी एप पर लाइव देख सकते हैं.
टीम इंडिया के लिए टेस्ट और वनडे में शानदार प्रदर्शन कर चुके सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में टी20 इंटरनेशनल में भी अपना डेब्यू कर सकते हैं. शुभमन गिल के साथ ईशान किशन पारी की शुरुआत कर सकते हैं. वहीं तीन नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन खेल सकते हैं.
टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच हेड टू हेड आंकड़ें कैसे है, यानी इस सीरीज से पहले दोनों टीमों के बीच रिकॉर्ड कैसा रहा है. क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में भारत और श्रीलंका की अबतक 26 मुकाबलों में भिड़ंत हुई है. इस दौरान श्रीलंकाई टीम के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है.
टीम इंडिया का टी20 स्क्वॉड: हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेट कीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यायकुमार यादव (उपकप्तान), दीपक हूडा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार.