IND vs SL T20 Series: दीपक हूडा और अक्षर पटेल ने किया बड़ा कारनामा, तोड़ा MS Dhoni और यूसुफ पठान का 13 साल पुराना बड़ा रिकॉर्ड

मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 2 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. पहले टी20 मुकाबले में दीपक हूडा और अक्षर पटेल की जोड़ी ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से एक बड़ा कारनामा किया.

दीपक हूडा और अक्षर पटेल (Photo Credits: Twitter/BCCI)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का पहला मुकाबला मंगलवार को मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 2 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. पहले टी20 मुकाबले में दीपक हूडा (Deepak Hooda) और अक्षर पटेल (Axar Patel) की जोड़ी ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से एक बड़ा कारनामा किया हैं. इन दोनों ने अपनी बैटिंग से पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) और यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं.

बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एक समय टीम इंडिया ने महज 94 रन तक ही 5 विकेट गंवा दिए थे. ऐसा लग रहा था कि टीम बड़े लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाएगी. हालांकि इसके बाद दीपक हूडा और अक्षर पटेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को 162 के स्कोर तक पहुंचा दिया. 2023 Men's FIH Hockey World Cup: विश्व कप में भारतीय टीम की हौसलाअफआई के लिये हॉकी इंडिया ने पुरस्कार का ऐलान किया

छठे विकेट के लिए दीपक हूडा और अक्षर पटेल ने 68 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की. इस दौरान दीपक हूडा ने केवल 23 गेंदों का सामना करते हुए 1 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 41 रन बनाए और अक्षर पटेल ने 20 गेंद पर नाबाद 31 रन जड़ें. इसके साथ ही ये जोड़ी टी20 इंटरनेशनल में छठे विकेट के लिए टीम इंडिया की तरफ से दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी करने वाली जोड़ी बन गई है.

इन दोनों बल्लेबाजों ने एमएस धोनी और यूसुफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ा दिया. साल 2009 में एमएस धोनी और यूसुफ पठान ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में ये कारनामा किया था. वहीं पहले नंबर पर विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की 70 रनों की साझेदारी है, जो साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ की थी.

बता दें कि टीम इंडिया ने इस मुकाबले में शानदार तरीके से दो रनों से जीत हासिल की और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 162 रन बनाया, जवाब में श्रीलंका ने पूरे ओवर खेलते हुए अपने सभी विकेट गंवाकर 160 रन बनाए और महज दो रन से उन्हें इस मैच में हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला 5 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा.

Share Now

\