IND vs SL: तीसरे वनडे में शिखर धवन रच सकते हैं ये इतिहास, सौरव गांगुली और एमएस धोनी को भी छोड़ देंगे पीछे

बता दें कि अगर शिखर धवन तीसरा मैच जीत लेते हैं तो वो एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. बतौर कप्तान पहली ही वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने का खास रिकॉर्ड बना लेंगे. एमएस धोनी, विराट कोहली और सौरभ गांगुली बतौर कप्तान वनडे में ऐसा नहीं कर सके हैं.

शिखर धवन (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: दूसरे वनडे में श्रीलंका (Sri Lanka) को हराकर टीम इंडिया (India) ने वनडे सीरीज (ODI Series) पर कब्जा कर लिया हैं. सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. सीनियर खिलाड़ियों के इंग्लैंड (England) में होने में कारण शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को टीम की कमान दी गई है. सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 23 जुलाई को खेला जाना है. टीम इंडिया क्लीन स्लीप करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. इसके बाद दाेनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) भी होनी है. IND vs SL 2nd ODI: रोमांचक मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 3 विकेट से रौंदा, दीपक चहर बने इस मैच के हीरो

बता दें कि अगर शिखर धवन तीसरा मैच जीत लेते हैं तो वो एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. बतौर कप्तान पहली ही वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने का खास रिकॉर्ड बना लेंगे. एमएस धोनी, विराट कोहली और सौरभ गांगुली बतौर कप्तान वनडे में ऐसा नहीं कर सके हैं. धोनी वनडे में टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान हैं.

बतौर कप्तान विराट कोहली ने अपना पहला वनडे मुकाबला जून 2013 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. श्रीलंका ने भारत को 161 रन के बड़े अंतर से हराया था. इस हार के बाद कोहली अगले 8 मैच जीतने में सफल रहे. वहीं पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली भी बतौर पहला मैच नहीं जीत सके थे. सौरव गांगुली बतौर कप्तान शुरुआती 3 मैच में से सिर्फ एक में जीत हासिल करने में कामयाब हुए थे.

मौजूदा सीरीज में शिखर धवन बतौर कप्तान अब तक सबसे अधिक रन भी बनाए हैं. धवन ने 2 मैच में एक अर्धशतक के साथ 115 रन बनाए.  इस दौरान धवन ने 12 चौके और 1 छक्का लगाया है. भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 84 रन, दीपक चाहर ने 69 और मनीष पांडे ने 63 रन बनाए हैं. दूसरे वनडे में सूर्यकुमार और दीपक चहर ने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी.

Share Now

\