IND vs SL Schedule 2023: टीम इंडिया और श्रीलंका का टी20 और वनडे में होगा आमना-सामना, यहां देखें पूरा शेड्यूल

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन जनवरी से तीन-तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज शुरू हो रही है. दौरे की शुरूआत तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज से होगी. टी20 में टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच हुए मुकाबलों पर एक नजर.

टीम इंडिया (Photo: Facebook)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच 3 जनवरी से क्रमशः तीन-तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज (ODI Series) शुरू हो रही है. दौरे की शुरूआत तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20I Series) से होगी. टी20 वनडे सीरीज के लिए 27 दिसंबर को टीम का एलान कर दिया गया. इस सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ी को आराम दिया गया है. ऐसे में इस सीरीज में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम की कमान सौपी गई है.

श्रीलंका की टीम अपने भारत दौरे की शुरूआत टी20 सीरीज से करेगी. टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच का पहला टी20 मुकाबला 3 जनवरी को मुंबई में, दूसरा मैच 5 जनवरी को पुणे में जबकि तीसरा और अंतिम मुकाबला 7 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा. Rishabh Pant Accident: ऋषभ पंत सड़क हादसे का शिकार, रुड़की लौटते समय रेलिंग से टकराई कार; सिर और पैर में गंभीर चोट

वहीं टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी. जिसका पहला मुकाबला 10 जनवरी को गुवाहाटी, दूसरे मैच 12 जनवरी को कोलकाता जबकि तीसरा और अंतिम वनडे 15 जनवरी को तिरुवंतपुरम में खेला जाएगा.

टीम इंडिया बनाम श्रीलंका टी20 शेड्यूल

पहला मैच: 3 जनवरी (मुंबई)

दूसरा मैच: 5 जनवरी (पुणे)

तीसरा मैच: 7 जनवरी (राजकोट)

टीम इंडिया बनाम श्रीलंका वनडे शेड्यूल

पहला मैच: 10 जनवरी (गुवाहाटी)

दूसरा मैच: 12 जनवरी (कोलकाता)

तीसरा मैच: 15 जनवरी (त्रिवेंदरम)

बता दें कि टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच इससे पहले 9 टी20 सीरीज हुई है, जिसमें श्रीलंका का रिकॉर्ड बेहद ही खराब रहा है. आजतक श्रीलंका ने इंडिया में कोई टी20 सीरीज नहीं जीती है, जबकि कुल मिलाकर भी सिर्फ एक बार श्रीलंका भारत के विरुद्ध टी20 सीरीज जीतने में सफल रही है. 7 बार टीम इंडिया ने, 1 बार श्रीलंका और 1 बार सीरीज ड्रा रही. आखिरी बार 2021/22 में श्रीलंका क्रिकेट टीम भारत आई थी, तब टीम इंडिया ने मेहमान श्रीलंका का सफाया किया था. टीम इंडिया ने श्रीलंका को 3-0 से करारी शिकस्त दी थी.

Share Now

\
\