मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच रविवार को धर्मशाला (Dharmashala) में खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 6 विकेट से मात दी. टीम इंडिया इस सीरीज (T20 Series) को पहले ही अपने नाम कर चुकी थी. तीसरे और आखिरी मुकाबले में टीम सीरीज को क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान पर उतरी थी जिसमें टीम इंडिया कामयाब भी रही. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया हैं. IND vs SL 3rd T20: टीम इंडिया की लगातार रिकॉर्ड 12वीं जीत, टी20 सीरीज में श्रीलंका को 3-0 से हराया
श्रीलंका के खिलाफ आखिरी मुकाबले में मिली जीत के साथ ही टीम इंडिया ने श्रीलंका का तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. टीम इंडिया ने घरेलू जमीन पर लगातार सातवीं टी20 इंटरनेशनल सीरीज जीती है. रोहित शर्मा घरेलू जमीन पर सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाले दुनिया के शीर्ष कप्तान बन गए हैं. ये कारनामा टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी और विराट कोहली ने भी नहीं किया हैं.
2021 टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में घरेलू सरजमीं पर तीन मैचों की तीन टी20 सीरीज खेली हैं. पहली सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ थी जिसमें टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उनका सूपड़ा साफ कर दिया था. इसके बाद वेस्टइंडीज को भी टीम इंडिया ने 3-0 से अंतर से हराकर सीरीज अपने नाम करने में सफल रही. और अब टीम इंडिया ने श्रीलंका को भी 3 मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से मात दी.
बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले अफगानिस्तान और रोमानिया के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया की ये लगातार 12वीं जीत थी. दोनों ही टीमों ने लगातार 12-12 मैचों में जीत हासिल की थी. अब भारतीय टीम भी उनकी बराबरी पर पहुंच गई है. टी20 सीरीज के बाद अब टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट अब 4-8 मार्च को मोहाली में और दूसरा टेस्ट 12-16 मार्च को बेंगलुरु में खेला जाएगा.













QuickLY