IND vs SL, ICC CWC 2019: रोहित शर्मा ने जड़ा विश्व कप का पांचवा शतक, कुमार संगकारा का रिकॉर्ड तोड़ा

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का विश्व कप में शानदार प्रदर्शन जारी है. रोहित शर्मा ने इस मैच में विश्व का अपना पांचवा शतक जड़ा. उन्होंने कुमार संगकारा के एक विश्व कप में सर्वाधिक 4 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

IND vs SL, ICC CWC 2019: रोहित शर्मा ने जड़ा विश्व कप का पांचवा शतक, कुमार संगकारा का रिकॉर्ड तोड़ा
रोहित शर्मा (Photo Credits: Getty Images)

भारतीय टीम (Indian Team) के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का विश्व कप  (World Cup) में शानदार प्रदर्शन जारी है. श्रीलंका (Srilanka) के खिलाफ मैच से पहले ही वह इस टूर्नामेंट में 4 शतक जड़ चुके थे. श्रीलंका के विरुद्ध मुकाबले में भी उन्हें लाजवाब बल्लेबाजी की. वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए. उन्होंने बांग्लादेश के शाकिब अल हसन को पीछे छोड़ दिया. शाकिब ने विश्व कप में 606 रन बनाए हैं.

रोहित शर्मा ने इस मैच में विश्व कप का अपना पांचवा शतक भी जड़ा. उन्होंने कुमार संगकारा के एक विश्व कप में सर्वाधिक 4 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. रोहित दुनिया के एक इकलौते बल्लेबाज है जिन्होंने एक विश्व कप में 5 शतक लगाए हैं. आज की पारी में रोहित ने अभी तक 14 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 92 गेंदों पर 102 रन बनाए हैं.

इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. एंजेलो मैथ्यूज के शतक की बदौलत श्रीलंका ने भारत को 265 रनों का लक्ष्य दिया. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके.

यह भी पढ़ें:- IND vs SL, ICC CWC 2019: बाउंड्री के पास आराम से मैच का लुत्फ उठा रहे थे युजवेंद्र चहल, यूजर्स ने जमकर किया ट्रोल

आपको बता दें कि भारतीय टीम पहले ही अंतिम 4 में अपनी जगह बना चुकी है. आज साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत भी हो रही है. दोनों मैचों के नतीजे सामने आने के बाद इस बात का फैसला हो जाएगा कि सेमिफाइनल में भारत की  टक्कर किस टीम से होगी.

Share Now

संबंधित खबरें

Cricket Ka Kissa: वो टॉप का खिलाड़ी जो 5 इनिंग में नहीं खोल सका था अपना खाता, नाम जानकर चौक जाएंगे आप

Bangladesh Beat Sri Lanka, 3rd T20I Match 2025 Video Highlights: कोलंबो में बांग्लादेश ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत, 2-1 से किया सीरीज पर कब्जा; यहां देखें SL बनाम BAN मैच का पूरा हाइलाइट्स

Bangladesh Beat Sri Lanka, 3rd T20I Match 2025 Scorecard: कोलंबो टी20 मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराकर रचा इतिहास, 2-1 से किया सीरीज पर कब्जा; यहां देखें SL बनाम BAN मैच का स्कोरकार्ड

Sri Lanka vs Bangladesh, 3rd T20I Match 2025 1st Inning Scorecard: कोलंबो टी20 मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को दिया 133 रनों का टारगेट, महेदी हसन ने चटकाए 4 विकेट; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\