लीड्स (Leeds) के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड (Headingley Cricket Ground) में भारत (India) और श्रीलंका (Srilanka) के बीच विश्व कप 2019 का 44वां मुकाबला खेला जा रहा है. श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी. बाद में लाहिरू थिरिमाने और एंजेलो मैथ्यूज ने पारी को संभाला. 31 ओवर्स तक श्रीलंका का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 134 रन था. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 2, हार्दिक पांड्या ने 1 और रविंद्र जड़ेजा ने 1 विकेट लिया.
आज के मैच में एम एस धोनी (MS Dhoni) ने एक बार फिर विकेट के पीछे कमाल कर दिखाया. उन्होंने एक शानदार स्टंपिंग कर कुसल मेंडिस को वापस पवेलियन भेजा. दरअसल, जड़ेजा की गेंद पर कुसल मेंडिस बड़ा शॉट लगाने के लिए आगे बड़े मगर गेंद और बल्ले का संपर्क नहीं हुआ. उनके क्रीज में पहुंचने से पहले धोनी ने बेल्स उड़ा दी थी. कुसल मेंडिस आज बल्लेबाजी में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. उन्होंने 13 गेंदों पर मात्र 3 रन बनाए. एक नजर डालिए इस वीडियो पर:-
Lankan boys are experiencing some sir-dard.#TheIndGame ICC #CWC19 #INDvSL @imjadeja @msdhoni pic.twitter.com/tlJ0RR2B7e
— Hotstar (@hotstartweets) July 6, 2019
आपको बता दें कि मैच से पहले आईसीसी ने भी धोनी के लिए सोशल मीडिया पर एक स्पेशल वीडियो शेयर किया था. वीडियो में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, बेन स्टोक्स और जॉस बटलर धोनी की तारीफ करते हुए नजर आ रहे थे. वीडियो में धोनी के करियर के अहम पलों को भी दिखाया गया था.