IND vs SL, CWC 2019: श्रीलंका के खिलाफ अपनी इस सबसे कमजोर कड़ी को सुधारने की कोशिश करेगी टीम इंडिया, इन खिलाडियों को मिलेगा मौका?
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में जीत की गाड़ी पर सवार टीम इंडिया का अगला मुकाबला 6 जुलाई को श्रीलंका के साथ है. टीम इंडिया के प्रदर्शन की बात करें तो अब तक इस टूर्नामेंट में विराट सेना ने शानदार खेल दिखाया है, लेकिन भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने टीम को खासा निराश किया है.
IND vs SL, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में जीत की गाड़ी पर सवार टीम इंडिया (India) का अगला मुकाबला 6 जुलाई को श्रीलंका (Sri Lanka) के साथ है. टीम इंडिया के प्रदर्शन की बात करें तो अब तक इस टूर्नामेंट में विराट सेना ने शानदार खेल दिखाया है, लेकिन भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने टीम को खासा निराश किया है. जी हां उपरी क्रम के बल्लेबाज रोहित शर्मा, के एल राहुल और विराट कोहली का बल्ला तो जमकर चल रहा है, लेकिन मध्यक्रम में धोनी, जाधव, कार्तिक का बल्ला बिलकुल शांत चल रहा है जो टीम के लिए सिरदर्द बना हुआ है.
ऐसी स्थिति में भारतीय टीम अपने सेमीफाइनल मुकाबले से पहले इस गुत्थी को सुलझाना चाहेगी. अगर बात करें श्रीलंका के खिलाफ टीम सयोंजन की तो भारतीय टीम के लिए एक बार फिर उपकप्तान रोहित शर्मा और के एल राहुल पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं. उसके बाद कप्तान विराट कोहली और चौथे नंबर पर ऋषभ पंत नजर आ सकते हैं. पांचवें नंबर पर अनुभवी बल्लेबाज धोनी एक बार फिर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं. क्योंकि धोनी कुशाग्र बुद्धि के बदौलत मैदान में कप्तान विराट कोहली की हमेशा मदद करते रहते हैं.
धोनी के बाद दिनेश कार्तिक और ऑलराउंडर की भूमिका में हार्दिक पंड्या नजर आ सकते हैं. सातवें स्थान पर मोहम्मद शमी के स्थान पर रविन्द्र जडेजा मैदान में उतर सकते हैं. बता दें कि शमी विकेट लेने में कामयाब तो हो रहे हैं, लेकिन वो रन रोकने में सफल नहीं हो पा रहे हैं. जडेजा के टीम में शामिल होने से टीम इंडिया को बल्लेबाजी में भी फायदा मिलेगा और वो एक उच्चस्तर के फील्डर होनी की भी मदद मिलेगी.
तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार के कंधो पर रहेगा, वहीं पेशेवर स्पिनर के तौर पर टीम में युजवेंद्र चहल को शामिल किया जा सकता है.
संभावित टीमें इस प्रकार है-
रोहित शर्मा (उपकप्तान), के एल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल.