IND vs SL: छह अनकैप्ड खिलाड़ियों को लेकर भुवनेश्वर कुमार ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा

बता दें कि उपकप्तान भुवनेश्वर कुमार ने कहा है कि हमारे पास अच्छे खिलाड़ी हैं और उनके पास आइपीएल का अनुभव है, इन युवा खिलाड़ियों ने आईपीएल में बढ़िया प्रदर्शन किया है और उनके पास आइपीएल का अनुभव है. युवा खिलाड़ी जो अपने पहले दौरे पर आए हैं और आइपीएल में अच्छा प्रदर्शन करके आए हैं तो अगर वे यहां अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो यह उनके आत्मविश्वास के लिए अच्छा होगा.

भुवनेश्वर कुमार (Photo Credits: ANI)

मुंबई: भारत (India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच 3 वनडे (ODI) और 3 टी20 (T20) मैचों की सीरीज की शुरुआत 18 जुलाई से हो रही है. इस दौरे पर गई भारतीय टीम में 6 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय मैच (International Match) खेलने का अनुभव नहीं है. उप कप्तान भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar ) का मानना है कि कम अनुभवी होना ये कोई समस्या नहीं है और आईपीएल (IPL) के कारण पूरी टीम आत्मविश्वास से भरी है. कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इंग्लैंड (England) में हैं. वहां उन्हें इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज (Test Series) खेलनी हैं. ऐसे में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुवाई में कम अनुभवी टीम श्रीलंका भेजा है. IND vs SL: भारत-श्रीलंका सीरीज की नई तारीखों का ऐलान, 18 जुलाई को खेला जाएगा पहला वनडे

बता दें कि उपकप्तान भुवनेश्वर कुमार ने कहा है कि हमारे पास अच्छे खिलाड़ी हैं और उनके पास आइपीएल का अनुभव है, इन युवा खिलाड़ियों ने आईपीएल में बढ़िया प्रदर्शन किया है और उनके पास आइपीएल का अनुभव है. युवा खिलाड़ी जो अपने पहले दौरे पर आए हैं और आइपीएल में अच्छा प्रदर्शन करके आए हैं तो अगर वे यहां अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो यह उनके आत्मविश्वास के लिए अच्छा होगा.

श्रीलंका दौरे पर गई टीम इंडिया में देवदत्त पडिक्कल, चेतन सकारिया, नीतीश राणा, कृष्णप्पा गौतम, ऋतुराज गायकवाड़ और वरुण चक्रवर्ती को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का अनुभव नहीं है. लेकिन इन सभी खिलाड़ियों ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया और उन्हें राष्ट्रीय टीम में जगह मिली.

इस साल मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में लंबी चोट के बाद भुवनेश्वर कुमार ने राष्ट्रीय टीम में वापसी की. भुवी ने कहा कि जब मैं लगभग ठीक हो गया था, तब घरेलू क्रिकेट भी चल रहा था. इसलिए मेरा ध्यान फिट होने और वापसी करने पर था और फिर मैंने मैच की तैयारी शुरू कर दी. सीरीज का पहला मुकाबला 18 जुलाई को होना है.

Share Now

\