जो काम सचिन-विराट और सहवाग नहीं कर पाए, वो अंडर-19 के इस युवा बल्लेबाज ने कर दिखाया

पुणे में जन्मे इस बल्लेबाज ने 12 साल पुराना भारतीय रिकॉर्ड तोड़ा. इससे पहले यह कीर्तिमान उत्तर प्रदेश के तन्मय श्रीवास्तव के नाम था, जिन्होंने इंडिया अंडर-19 की ओर से खेलते हुए सितंबर 2006 में पाकिस्तान अंडर-19 के खिलाफ पेशावर में 220 रन बनाए थे.

पवन शाह शतक ज़माने के बाद (Photo Credit-Twitter @SLCricket)

कोलंबो: श्रीलंका के खिलाफ हम्बनटोटा में खेले जा रहे यूथ टेस्ट में भारत के पवन शाह ने इतिहास रच दिया है. मैच के पहले दिन पवन 177 रन बनाकर वापस लौटे. दूसरे दिन का खेल शुरू होने के बाद पवन ने शानदार चौका लगाकर अपना दोहरा शतक पूरा किया. बता दें कि पवन शाह ने मैच में 269 गेंदों का सामना करते हुए 20 चौकों की मदद से अपने 200 रन पूरे किए। इसी के साथ पवन यूथ टेस्ट में भारत की तरफ से सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ पेशावर में तन्मय श्रीवास्तव ने 220 रन की पारी खेली थी.

पुणे में जन्मे इस बल्लेबाज ने 12 साल पुराना भारतीय रिकॉर्ड तोड़ा. इससे पहले यह कीर्तिमान उत्तर प्रदेश के तन्मय श्रीवास्तव के नाम था, जिन्होंने इंडिया अंडर-19 की ओर से खेलते हुए सितंबर 2006 में पाकिस्तान अंडर-19 के खिलाफ पेशावर में 220 रन बनाए थे.

#यूथ टेस्ट की टॉप-3 पारी-

1-क्लिंटन पीके (ऑस्ट्रेलिया, अंडर-19) 304* रन, विरुद्ध इंडिया अंडर-19, 1995

2- पवन शाह (भारत, अंडर-19) 282 रन, विरुद्ध श्रीलंका अंडर-19, 2018

3-मैथ्यू डॉमैन (इंग्लैंड, अंडर-19) 267 रन, विरुद्ध वेस्टइंडीज अंडर-19, 1993

ज्ञात हो कि पहले दिन अथर्वा ताएदे (नाबाद 177)) पवन शाह (नाबाद 177) के शानदार शतकों की मदद से भारतीय अंडर-19 टीम ने दूसरे यूथ टेस्ट में चार विकेट पर 428 रन का विशाल स्कोर बनाया था.

Share Now

संबंधित खबरें

SA vs PAK, 1st Test Pitch Report And Weather Update: पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज बरपाएंगे कहर या पाकिस्तानी गेंदबाजों का होगा बोलबाला; मैच से पहले यहां जानें सेंचुरियन की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IND vs AUS, Boxing Day Test Match Winner Prediction: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से खेला जाएगा चौथा टेस्ट, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

IND vs AUS, 4th Test Pitch Report And Weather Update: चौथे टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का होगा बोलबाला; मुकाबले से पहले यहां जानें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

Sachin-Dhoni Celebrates Christmas: सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी ने परिवार के साथ मनाया क्रिसमस, देखें खूबसूरत VIDEO

\