यहां खाते हैं कीचड़ और नमक से बनी रोटियां, वीडियो देख नम हो जाएंगी आंखे
Photo Credit: Twitter

नई दिल्ली. रोटी की कीमत उसी को पता होती है जिसे दो वक्त की रोटी नसीब नहीं होती है. आज इंसान अपने शौक पूरे करने में करोड़ो रूपये पानी की तरह बहा देता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा भी देश है जहां पर लोगों को खाने के लिए रोटी तक नहीं मिल रही है. आलम अब ऐसा है कि लोगों को मिट्टी में नमक मिलाकर रोटी बनानी पड़ रही है और उसे खाकर जीना पड़ रहा है. भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसे देखने के बाद आपकी आंखो में आंसू आ जाएंगे.

वीरेंद्र सहवाग ने हैती का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे लोग वहां भुखमरी के शिकार हुए हैं. वहां जीने के लिए लोगों के पास दो वक्त की रोटी तक नहीं है. जिसके कारण उन्हें मिट्टी की रोटी बनानी पड़ती है. वीडियो में देखें कैसे नमक को मिट्टी मिलाकर उसे धूप में सूखाते हैं. जब मिट्टी की रोटी सूख जाती है तो उसके बाद लोग खाते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि हैती की कुल आबादी 1 करोड़ है. लेकिन इनमे से सिर्फ 30 लाख लोगों तक खाना नहीं पहुंच पाता है.

वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, आप खाने को कभी बर्बाद न करें. हैती में लोगों को रोटी तक नसीब नहीं हो रही है. जिसके कारण लोगों को मिट्टी की बनी रोटी खानी पड़ रही है. कृपया खाने को बर्बाद न करें बल्कि उसे किसी जरूरतमंद को दान करें. आपका दिया खाना कई लोगों का पेट भर सकता है.