IND vs SL 2nd Test Day 3: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड, इस खास लिस्ट में हुए शामिल
इस बीच टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने एक अनोखा टेस्ट रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है. श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में श्रेयस अय्यर ने दोनों ही पारियों में अर्धशतक लगाया और इसके साथ ही एक कीर्तिमान अपने नाम कर लिया हैं.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच दो मैचों के टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा और आखिरी मैच बेंगलुरु (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेला जा रहा हैं. आज मैच का तीसरा दिन हैं. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने सात ओवर में एक विकेट खोकर 28 रन बना लिए हैं. पहली पारी में श्रीलंका की पूरी टीम 35.4 ओवर में महज 109 रनों पर सिमट गई. श्रीलंका को ये मुकाबला जीतने के लिए 388 रनों की जरूरत हैं. वहीं, टीम इंडिया को यह मुकाबला जीतने के लिए 9 विकेट की दरकार हैं. IND vs SL 2nd Test Day 3: तीसरे दिन का खेल थोड़ी देर में होगा शुरू, श्रीलंका का स्कोर 28/1
इस बीच टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने एक अनोखा टेस्ट रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है. श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में श्रेयस अय्यर ने दोनों ही पारियों में अर्धशतक लगाया और इसके साथ ही एक कीर्तिमान अपने नाम कर लिया हैं. बेंगलुरू में श्रेयस अय्यर अपना पहला डे-नाईट टेस्ट मुकाबला खेल रहे हैं. दूसरे टेस्ट मैच में श्रेयस अय्यर ने दोनों ही पारियों में शानदार बल्लेबाजी की. पहली पारी में श्रेयस अय्यर ने 92 रन बनाए और दूसरी पारी में भी 67 रनों की पारी खेली.
बता दें कि टेस्ट क्रिकेट की दोनों ही पारियों में अर्धशतक लगाने वाले श्रेयस अय्यर पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. ओवरऑल वो वर्ल्ड के चौथे ऐसे खिलाड़ी बने जिन्होंने ये कारनामा किया हैं. इससे पहले वेस्टइंडीज के डैरेन ब्रावो ने पाकिस्तान के खिलाफ ये कारनामा किया था. वहीं ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और मार्नस लैबुशेन भी ये रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज मार्नस लैबुशेन ने ये उपलब्धि दो बार हासिल की है.
बेंगलुरू में खेले जा रहे डे-नाईट टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका के ऊपर अपना शिकंजा कस लिया है. मैच के दूसरे दिन श्रीलंका की पहली पारी महज 109 रनों सिमट गई. इसके बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी में श्रेयस अय्यर के अर्धशतक और ऋषभ पंत के तूफानी बल्लेबाजी की मदद से 303/9 का स्कोर बनाया और श्रीलंका के सामने 447 रनों का लक्ष्य रखा. लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम को पहला बड़ा झटक जल्दी लग गया था. खबर लिखें जाने तक श्रीलंका को ये मुकाबला जीतने के लिए अभी भी 388 रनों की जरूरत हैं. वहीं, टीम इंडिया को यह मुकाबला जीतने के लिए 9 विकेट की दरकार हैं.