मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच दो मैचों के टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा और आखिरी मैच बेंगलुरु (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेला जा रहा हैं. आज मैच का तीसरा दिन हैं. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने सात ओवर में एक विकेट खोकर 28 रन बना लिए हैं. दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) 10* और कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) 16* रन बनाकर खेल रहे हैं. पहली पारी में श्रीलंका की पूरी टीम 35.4 ओवर में महज 109 रनों पर सिमट गई. टीम इंडिया को ये मुकाबला जीतने के लिए 9 विकेट की दरकार हैं. IND vs SL 2nd Test Day 2: दूसरे दिन का खेल खत्म, श्रीलंका का स्कोर 28/1, टीम इंडिया को जीतने के लिए 9 विकेट की जरूरत
आज अगर टीम इंडिया ने श्रीलंका हरा दिया तो एक बड़ा ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लेगी, जो 90 साल में पहली बार होगा. वर्ल्ड क्रिकेट की बड़ी-बड़ी टीमें ऐसा करने में असफल रहीं हैं, जो आज 90 साल बाद टीम इंडिया करने जा रही है. श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु में जारी डे-नाइट टेस्ट मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया टी20 सीरीज में श्रीलंका का 3-0 से सफाए के बाद टेस्ट सीरीज में भी 2-0 से सूपड़ा साफ कर देगी.
क्रिकेट इतिहास में टीम इंडिया कभी भी दो टीमों के खिलाफ लगातार दो या उससे अधिक फॉरमेट की सीरीज में क्लीन स्वीप करने में सफल नहीं हुई है. लेकिन टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका हैं. टीम इंडिया ने श्रीलंका सीरीज से पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में 3-0 और वनडे सीरीज में 3-0 से शानदार जीत दर्ज की थी.
बता दें कि 90 साल में पहली बार ऐसा होगा जब टीम इंडिया लगातार दो देशों के खिलाफ लगातार दो या उससे अधिक फॉरमेट की सीरीज में क्लीन स्वीप करने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाएगी. श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मुकाबला जीतते ही टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ लगातार आठवीं टेस्ट जीत भी दर्ज करेगी. घरेलू मैदान पर टीम इंडिया में श्रीलंका से अब तक एक भी मैच नहीं हारी है. 12 मैच जीते और नौ ड्रॉ रहे हैं.
टीम इंडिया की नजर इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार 11वीं जीत पर भी होगी. टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका में इस साल 23 जनवरी को वनडे मैच हारने के बाद के बाद से लगातार 10 मैच जीते हैं. टीम इंडिया ने पहले वेस्टइंडीज को तीन वनडे और तीन टी20 मैचों में रौंदा. उसके बाद श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 और एक टेस्ट मैच में जीत हासिल की. अगर टीम इंडिया दूसरा टेस्ट जीत लेती है तो इंटरनेशनल क्रिकेट में उसकी 11वीं जीत होगी. श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच जीतते ही टीम इंडिया अपने होम ग्राउंड पर लगातार 15वीं टेस्ट सीरीज जीतेगी. घरेलू मैदान पर टीम इंडिया साल 2012-13 में पिछली बार इंग्लैंड से हारी थी. उसके बाद से टीम इंडिया को एक भी सीरीज में हार नहीं मिली है.