IND vs SL 2nd Test Day 2: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बना सकते हैं ये अनोखा रिकॉर्ड, इस खास लिस्ट में होंगे शामिल
श्रीलंका अभी भी टीम इंडिया से 166 रनों से पीछे हैं. टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके वहीं, मोहम्मद शमी ने 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. एक विकेट अक्षर पटेल ने लिया. अब जब दूसरे दिन का खेल शुरू होगा तब टीम इंडिया की नजरें मेहमानों को जल्द-जल्द से ऑलआउट करने पर होगी. वहीं, 2 विकेट लेने पर बुमराह खास लिस्ट में शामिल हो जाएंगे.
बेंगलुरु: टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच दो मैचों के टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा और आखिरी मैच आज से बेंगलुरु (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेला जा रहा हैं. आज मैच का दूसरा दिन हैं. पहले दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने 30 ओवरों में छह विकेट खोकर 86 रन बना लिए थे. इससे पहले इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया हैं. टीम इंडिया ने पहली पारी में 59.1 ओवरों में 252 रन बनाकर पूरी टीम सिमट गई. IND vs SL 2nd Test Day 1: पहले दिन का खेल खत्म, श्रीलंका का स्कोर 86/6, टीम इंडिया से अभी भी 166 रन पीछे
श्रीलंका अभी भी टीम इंडिया से 166 रनों से पीछे हैं. टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके वहीं, मोहम्मद शमी ने 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. एक विकेट अक्षर पटेल ने लिया. अब जब दूसरे दिन का खेल शुरू होगा तब टीम इंडिया की नजरें मेहमानों को जल्द-जल्द से ऑलआउट करने पर होगी. वहीं, 2 विकेट लेने पर बुमराह खास लिस्ट में शामिल हो जाएंगे.
जसप्रीत बुमराह अगर 2 विकेट और लेने में सफल होते हैं, तो बुमराह इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 विकेट पूरे कर लेंगे. वो इस माइलस्टोन तक पहुंचने वाले 12वें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे. फिलहाल बुमराह के नाम 156 इंटरनेशनल मैचों की 181 पारियों में 298 विकेट हो गए हैं. जहां वो 8 बार एक पारी में पांच विकेट लेने का कमाल कर चुके हैं.
अगर जसप्रीत बुमराह 4 विकेट लेते हैं, तो वे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीयों खिलाड़ियों में पूर्व आलराउंडर इरफान पठान को पीछे छोड़ देंगे. इरफान पठान ने अपने इंटरनेशनल करियर में 301 विकेट लिए हैं. टीम इंडिया के लिए सभी फॉरमेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी अनिल कुंबले हैं, जिनके खाते में 953 विकेट दर्ज हैं.
श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरू में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट जसप्रीत बुमराह के टेस्ट कॅरियर का 29वां टेस्ट मैच है. जिसकी 55 पारियों में उन्होंने 118 विकेट चटकाए हैं. वहीं, जसप्रीत बुमराह ने वनडे में भी कोहराम मचाया हैं. बुमराह ने 70 वनडे मैचों में 113 विकेट ले चुके हैं. इसके अलावा 57 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में बुमराह के नाम 67 विकेट दर्ज हैं.