IND vs SL 2nd T20: आज होगा टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच महामुकाबला, हेड टू हेड आंकड़ों पर एक नजर
भारत (Photo Credits: Twitter/ICC)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच तीन टी20 इंटरनेशनल (T20 Series) मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज धर्मशाला (Dharmshala) के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्‍टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला शाम 7 बजे शुरू होगा. टीम इंडिया ने श्रीलंका को पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 62 रन से मात दी. धर्मशाला के स्टेडियम में भारत की 10 मैचों की जीत की लकीर को समाप्त करने के लिए श्रीलंका को बेहतर खेल दिखाना होगा. वहीं, टीम इंडिया धर्मशाला में सीरीज के दूसरे मुकाबले में जीत हासिल करके सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. IND vs SL 2nd T20, Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें टीम इंडिया और श्रीलंका की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट

दूसरे मुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा हैं. टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ कलाई में चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ बाकी बचे दो टी20 मुकाबलों से बाहर हो गए. बीसीसीआई ने बाकी बचे दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के लिए उनकी जगह मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया है. फिलहाल टीम इंडिया तीन मैच की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है. टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला आज खेला जाएगा. अभ्यास के दौरान चोट लगने के कारण 25 साल के रुतुराज गुरुवार को पहले टी20 मुकाबले में भी नहीं खेल पाए थे.

हेड टू हेड आंकड़े

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच टी20 इंटरनेशनल में अबतक 23 बार आमने-सामने हुई है. इस दौरान टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है. टीम इंडिया ने टी20 इंटरनेशनल में श्रीलंका को अबतक 15 मुकाबलों में हराया है, वहीं श्रीलंका ने टीम इंडिया को 7 टी20 में मात दी है. इसके अलावा दोनों टीमों के 1 मैच ड्रा रहे हैं.

मैच                                23

टीम इंडिया                 15

श्रीलंका                        07

ड्रा                                 01

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच 27 फरवरी को भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा. टॉस शाम 6:30 बजे होगा. टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.

संभावित प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, दीपक हुडा, रवींद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह.

श्रीलंका: पाथुम निसानका, कामिल मिशारा, चरित असलंका, दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), जेनिथ लियानागे, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, जेफरी वांडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, दुष्मांता चमीरा और लाहिरु कुमारा.