मुंबई: टीम इंडिया (Team India) ने श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज (T20 Series) में जीत के साथ शुरुआत की है. टीम इंडिया ने लखनऊ (Lucknow) में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में श्रीलंका को 62 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच आज दूसरा टी20 मुकाबला धर्मशाला (Dharmashala) में खेला जाएगा. ये मुकाबला शाम सात बजे से शुरू होगा. आज के मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड बन सकते हैं. IND vs SL 2nd T20: आज होगा टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच महामुकाबला, हेड टू हेड आंकड़ों पर एक नजर
टीम इंडिया की अपने घर में श्रीलंका के खिलाफ यह 12वीं जीत है. टीम इंडिया पिछले 10 टी20 इंटरनेशनल मैचों से अजेय है. इससे पहले टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज को तीन-तीन मैचों की सीरीज में करारी शिकस्त दी थी. इस महामुकाबले में टीम इंडिया की कमान जहां रोहित शर्मा के हाथों में है. वहीं श्रीलंका की अगुवाई दासुन शनाका कर रहे हैं.
दूसरे टी20 मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड:-
बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने अपने टी20 करियर में 25 मैचों में 2 शतक और 7 अर्धशतक की मदद से 981 रन बना लिए हैं. अब रोहित शर्मा को 1000 हजारी बनने के लिए 19 रन की दरकार है.
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में अगर रोहित शर्मा अर्धशतक जड़ देते हैं, तो वे वह टी20 में सबसे ज्यादा पचास या उससे अधिक रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. अभी तक विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ने 30 बार 50 प्लस पारियां खेल चुके हैं.
टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज युजवेंद्र चहल टी20 के सभी फॉरमेट में मिलाकर 246 विकेट अपने नाम दर्ज करा चुके हैं. ऐसे में 4 विकेट लेते ही वह 250 विकेट पूरे कर लेंगे.
रोहित शर्मा को टी20 में 300 चौके पूरे करने के लिए 8 चौकों की और जरूरत है.
टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रवींद्र जडेजा अपने टी20 करियर के 55 मैचों में 47 विकेट चटका चुके हैं. उनको 50 विकेट पूरे करने के लिए 3 विकेट की जरूरत हैं.
टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच टी20 इंटरनेशनल में अबतक 23 बार आमने-सामने हुई है. इस दौरान टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है. टीम इंडिया ने टी20 इंटरनेशनल में श्रीलंका को अबतक 15 मुकाबलों में हराया है, वहीं श्रीलंका ने टीम इंडिया को 7 टी20 में मात दी है. इसके अलावा दोनों टीमों के 1 मैच ड्रा रहे हैं.
टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच 3 टी20 और 2 टेस्ट के मुकाबले खेले जाएंगे. टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीसरा और आखिरी मुकाबला 27 फरवरी को खेला जाएगा. जबकि पहला टेस्ट अब 4-8 मार्च को मोहाली में और दूसरा टेस्ट 12-16 मार्च को बेंगलुरु में खेला जाएगा.
संभावित प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, दीपक हुडा, रवींद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह.