IND vs SL 2nd T20: टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधरों पर होगी सबकी नजर

दूसरे टी20 मुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा हैं. संजू सैमसन घुटने में लगी चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ चल रही मौजूदा टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह पर टीम में विदर्भ और पंजाब किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को शामिल किया गया है. दूसरे टी20 मुकाबले में संजू सैमसन की जगह राहुल त्रिपाठी को मौका मिल सकता हैं.

टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

नई दिल्ली: आज टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच दूसरा टी20 मुकाबला खेला जाएगा. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई वाली टीम इंडिया और दासुन शनाका (Dasun Shanaka) के नेतृत्व वाली श्रीलंका जीत के लिए महाराष्ट्र के पुणे (Pune) के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium) में आपस में भिड़ेंगी. ये मुकाबला शाम सात बजे खेला जाएगा.

दूसरे टी20 मुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा हैं. संजू सैमसन घुटने में लगी चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ चल रही मौजूदा टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह पर टीम में विदर्भ और पंजाब किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को शामिल किया गया है. दूसरे टी20 मुकाबले में संजू सैमसन की जगह राहुल त्रिपाठी को मौका मिल सकता हैं. How to Watch IND vs SL 2nd T20I: टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला आज, जानिए कहां और कैसे देखें मैच

इस सीरीज में तीन मैच खेले जाने हैं. पहला मुकाबला टीम इंडिया ने 2 रनों से जीत लिया हैं और सीरीज में 1- 0 की बढ़त बना ली हैं. सीरीज के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका की टीम वापसी करना चाहेगी, वहीं टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या इस मैच को जीत सीरीज अपने नाम करना चाहेंगे. हार्दिक पांड्या ने बतौर कप्तान अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है. हार्दिक ने कप्तान के रूप में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया.

सीरीज का पहला मैच काफी रोमांचक रहा था. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. दीपक हुडा और अक्षर पटेल की 68 रनों की अहम साझेदारी के दम पर टीम इंडिया ने श्रीलंका के सामने 163 रनों का टारगेट रखा. जवाब में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टीम को फिनिश लाइन तक ले जाने की पूरी कोशिश की, लेकिन अंत में महज 2 रनों से चूक गए.

इन धुरंधरों पर होगी सबकी निगाहें

ईशान किशन

इस दिनों टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज ईशान किशन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. पहले मुकाबले में ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 37 रनों की पारी खेली. हाल ही में ईशान किशन ने बांग्लादेश दौरे पर वनडे मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक ठोका था. ऐसे में दूसरे मुकाबले में ईशान किशन का बल्ला चला तो वह गेंदबाजों पर भारी पड़ जाएंगे और अपने बल्ले से कोहराम मचा सकते हैं.

सुर्यकुमार यादव

टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाजों की रैंकिंग में सबसे पहले नंबर पर काबिज हैं. पहले मुकाबले में सूर्यकुमार यादव सस्ते में आउट हो गए थे. अगर सूर्यकुमार यादव का बल्ला भी चला तो यह श्रीलंका के गेंदबाजों की लाइन लेंथ ख़राब कर सकते हैं.

शिवम मावी

टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में अपना डेब्यू कर लिया हैं. पहले टी20 मुकाबले में शिवम मावी ने चार विकेट चटकाए थे. आईपीएल स्टार शिवम मावी को गुजरात टाइटंस ने आईपीएल मिनी ऑक्शन में 6 करोड़ रुपये में खरीदा. शिवम मावी ने घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करते हुए खुद को साबित किया है और अब बारी है टीम इंडिया के लिए कमाल करने की. दूसरे टी20 मुकाबले में भी सबकी निगाहें शिवम मावी पर होगी.

संभावित प्लेइंग इलेवन:

टीम इंडिया: हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी.

श्रीलंका: पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), भानुका राजपक्षे, वानिन्दु हसरंगा (उपकप्तान), महेश तीक्षणा, कसुन राजिथा, दिलशान मदुशंका, चामिका करुणारत्ने.

Share Now

\