मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच कल से दो टेस्ट मैचों की सीरीज (Test Series) का आगाज होगा. ये मुकाबला सुबह 9:30 बजे से मोहाली (Mohali) में शुरू होगा. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए ये मैच ऐतिहासिक होने वाला है. वह अपने टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट खेलते नजर आएंगे. टीम इंडिया ने हाल ही में हुए टी20 सीरीज (T20 Series) में श्रीलंका को 3-0 से हराकर सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया था. इस मैच के साथ ही टीम इंडिया ले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टेस्ट क्रिकेट में अपने कप्तानी करियर का आगाज करने जा रहे हैं. IND vs SL 1st Test: कल से शुरू होगा टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला, यहां देखें हेड टू हेड आकंड़े
श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका होगा. विराट कोहली ने अब तक कुल 99 टेस्ट मैचों की 168 इनिंग्स में 7962 रन बना चुके हैं. इस दौरान किंग कोहली के बल्ले 27 शतक और 28 अर्धशतक निकले हैं. कल से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में अगर विराट कोहली 38 रन बना लेते हैं, तब वह टेस्ट क्रिकेट में 8000 रन पूरे कर लेंगे.
इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर-
आर अश्विन
टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन इस समय शानदार लय में हैं. अश्विन ने साल 2021 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट चटकाए हैं. सिर्फ 9 टेस्ट में अश्विन ने 51 विकेट लेने में सफल रहे हैं. अश्विन का श्रीलंका के खिलाफ भी काफी अच्छा रिकॉर्ड है, उन्होंने केवल 9 टेस्ट में 23.58 की औसत से 50 विकेट चटकाए है. श्रीलंका के खिलाफ आर अश्विन कई बड़े रिकॉर्ड बना सकते हैं. ऐसे में मोहाली टेस्ट में सबकी निगाहें आर अश्विन पर टीकी होंगी. आर अश्विन अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों के पसीनें छुड़ा सकते हैं.
विराट कोहली
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए ये मैच ऐतिहासिक होने वाला है. वह अपने टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट खेलते नजर आएंगे. विराट कोहली ने अब तक कुल 99 टेस्ट मैचों की 168 इनिंग्स में 7962 रन बना चुके हैं. इस दौरान किंग कोहली के बल्ले 27 शतक और 28 अर्धशतक निकले हैं. कल से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में अगर विराट कोहली 38 रन बना लेते हैं, तब वह टेस्ट क्रिकेट में 8000 रन पूरे कर लेंगे. ऐसे में विराट कोहली पर सबकी नजरें होंगी.
रोहित शर्मा
श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के साथ ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में अपने कप्तानी करियर का आगाज करने जा रहे हैं. ये सीरीज रोहित शर्मा के लिए बहुत ही खास हैं. रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने हाल ही में हुए टी20 सीरीज में श्रीलंका को 3-0 से हराकर सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया था. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम की निगाहें अब श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज फतह पर हैं. रोहित शर्मा इस वक़्त जबरजस्त फॉर्म में हैं.
मोहाली के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 13 टेस्ट मैच खेल गए हैं. इसमें 7 मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है, जबकि पांच ड्रॉ रहे. साल 2000 के बाद से टीम इंडिया ने इस मैदान पर खेले गए 10 में से 7 टेस्ट जीते हैं, जबकि तीन अन्य मैच ड्रॉ रहे हैं.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.