मुंबई: टीम इंडिया (Team India) कल यानी शुक्रवार से श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) में भिड़ने वाली है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का टेस्ट कप्तान बनने के बाद ये पहला मुकाबला होगा. मोहाली (Mohali) में होने वाले यह मुकाबला खास है, क्योंकि विराट कोहली (Virat Kohli) का ये 100वां टेस्ट मैच होगा. टीम इंडिया ने हाल ही में हुए टी20 सीरीज (T20 Series) में श्रीलंका को 3-0 से हराकर सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया था. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम की निगाहें अब श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज फतह पर हैं. IND vs SL 1st Test, Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें टीम इंडिया और श्रीलंका की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट
टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच पहला मुकाबला कल सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा. श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के कई दिग्गज खिलाड़ी ऐसे भी होंगे जो बड़े रिकॉर्ड्स बना सकते हैं. यह मैच बतौर टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा का पहला और विराट कोहली के करियर का 100वां टेस्ट मैच होगा. टीम में विराट कोहली और ऋषभ पंत की टेस्ट टीम में वापसी हुई है. श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में इन खिलाड़ियों को आराम दिया गया था.
हेड टू हेड आंकड़े
टीम इंडिया और श्रीलंका टेस्ट मैच में अबतक 44 बार आमने-सामने हुई है. इस दौरान टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है. टीम इंडिया ने टेस्ट मैच में श्रीलंका को अबतक 20 मुकाबलों में हराया है, वहीं श्रीलंका ने टीम इंडिया को 7 टेस्ट मैच में मात दी है. इसके अलावा दोनों टीमों के 17 मैच ड्रा रहे हैं. भारत में दोनों के हुई 20 भिड़ंत में से 11 भारत के और 0 श्रीलंका के नाम रही है. 9 मैच ड्रा रहे हैं.
मैच 44
टीम इंडिया 20
श्रीलंका 07
ड्रा 17
टीम इंडिया ने मोहाली के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 13 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. जिसमें से 7 मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है, जबकि पांच ड्रॉ रहे. साल 2000 के बाद से टीम इंडिया ने इस मैदान पर खेले गए 10 में से 7 टेस्ट जीते हैं, जबकि तीन अन्य मैच ड्रॉ रहे हैं. इस मैदान पर टीम इंडिया ने आखिरी टेस्ट साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. उस मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया था. टी20 सीरीज के बाद अब टीम इंडिया की नजर श्रीलंका के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज पर हैं. टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट 12-16 मार्च को बेंगलुरु में खेला जाएगा.
पहले टेस्ट मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.