मोहाली: आईएस बिंद्रा पीसीए स्टेडियम (IS Bindra PCA Stadium) में रविवार को खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ भारत (India) ने एक पारी और 222 रनों से शानदार जीत दर्ज की. दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली है. भारत के 574 रनों के जवाब में श्रीलंका पहली पारी में 174 रन पर ढेर हो गई थी, वहीं फॉलोऑन कहे जाने के बाद दूसरी पारी में भी टीम 178 रन पर ऑलआउट हो गई. IND vs SL 1st Test Day 3: मोहाली टेस्ट में टीम इंडिया ने श्रीलंका को एक पारी और 222 रन से हराया, सीरीज में 1-0 की बनाई बढ़त
श्रीलंका की तरफ से निरोशन डिकवेला (नाबाद 51), एंजेलो मैथ्यूज (28) और दिमुथ करुणारत्ने (27) ने सबसे ज्यादा रन बनाए. वहीं, भारतीय गेंदबाजों में रविंद्र जडेजा (4/46) और आर अश्विन (4/47) ने सबसे ज्यादा विकेट लिए. इससे पहले, करियर के सर्वश्रेष्ठ 175 रन के बाद, ऑलराउंडर जडेजा ने पहली पारी में पांच विकेट लिए थे, जिससे भारत ने पहली पारी में 65 ओवर में श्रीलंका को 174 रन पर ढेर कर दिया.
पहली पारी में सबसे ज्यादा श्रीलंका की ओर से बल्लेबाज पथुम निसानका (नाबाद 61), चरिथ असलंका (29) और दिमुथ करुणारत्ने (28) ने रन बनाए थे. जडेजा द्वारा पांच विकेट लेने के अलावा, बुमराह और अश्विन ने 2-2 विकेट हासिल किए. वहीं, मोहम्मद शमी ने एक विकेट हासिल किया.
संक्षिप्त स्कोर :
भारत : 129.2 ओवर में 574/8 पारी घोषित (रवींद्र जडेजा नाबाद 175, ऋषभ पंत 96; सुरंगा लकमल 2/90, विश्वा फर्नाडो 2/135).
श्रीलंका पहली पारी : 65 ओवरों में 174/10 (दिमुथ करुणारत्ने (28), पथुम निसानका (नाबाद 61), रविंद्र जडेजा 5/41, आर अश्विन 2/49).
श्रीलंका दूसरी पारी : 60 ओवर में 178/10 (निरोशन डिकवेला नाबाद 51, एंजेलो मैथ्यूज 28, रविंद्र जडेजा 4/46, आर अश्विन 4/47).