IND vs SL 1st Test Day 2: टीम इंडिया ने मैच के पहले ही दिन बना कई बड़े रिकॉर्ड्स, विराट कोहली ने रचा इतिहास
हनुमा विहारी-विराट कोहली (Photo Credits: Twitter/BCCI)

मुंबई: आज टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच पहले टेस्ट का दूसरा दिन है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 357 रन बना लिए हैं. युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 96 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं दिग्गज आलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) 45 रन बनाकर खेल रहे हैं. जडेजा का साथ आर अश्विन (10) दे रहे हैं. IND vs SL 1st Test Day 1: पहले दिन का खेल खत्म, टीम इंडिया का स्कोर 357/6, ऋषभ पंत ने खेली धुआंधार पारी

ऋषभ पंत के अलावा हनुमा विहारी ने भी शानदार 58 रन बनाए. वहीं अपने 100वें टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली ने 45 रनों की पारी खेली. स्पिन गेंदबाज लसिथ एंबुलडेनिया (Lasith Embuldeniya) ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए. मैच के पहले दिन कई बड़े रिकार्ड्स बने.

पहले दिन बने कई बड़े रिकॉर्ड-

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का ये 100वां टेस्ट मैच है. वह 100 टेस्ट खेलने वाले 12वें भारतीय खिलाड़ी हैं.

अपने 100वें टेस्ट मैच में विराट कोहली ने 8000 रन पूरे कर लिए हैं. ये कारनामा करने वाले विराट कोहली भारत के छठवें बल्लेबाज बन गए हैं.

टेस्ट क्रिकेट सबसे तेज 8000 रन पूरे करने वाले विराट कोहली पांचवे भारतीय बन गए हैं. भारत के लिए पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 154 पारियों में 8000 रन पूरे किए थे.

100वें टेस्ट में 8000 रन पूरे करने वाले विराट कोहली दुनिया के दूसरे खिलाड़ी हैं. विराट कोहली से पहले ये कारनामा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने किया था.

टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर हनुमा विहारी पहली बार नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए उतरे. हनुमा विहारी ने 58 रनों की पारी खेलकर टेस्ट करियर पांचवां अर्धशतक पूरा किया.

टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर हनुमा विहारी के फर्स्ट क्लास क्रिकेट का ये 100वां मैच है.

टेस्ट कप्तानी में डेब्यू करने के मामले में रोहित शर्मा दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं. रोहित शर्मा को 34 साल 308 दिन की उम्र में भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी मिली है. इसके पहले पूर्व दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले ने 37 साल 36 दिन की उम्र में टेस्ट कप्तानी की थी.