IND vs SL 1st Test Day 2: रवींद्र जडेजा ने 175 रन की पारी खेलकर बनाया अनोखा रिकॉर्ड, इस मामले में कपिल देव को छोड़ा पीछे

रविंद्र जडेजा ने सबसे पहले छठे विकेट के लिए युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ 104 रन की अहम साझेदारी निभाई. वहीं, जडेजा ने सातवें विकेट के लिए आर अश्विन के साथ 130 जबकि आठवें विकेट के लिए मोहम्मद शमी के साथ नाबाद 103 रनों की साझेदारी की.

रवींद्र जडेजा (Photo Credits: Twitter/BCCI)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला टेस्ट मोहाली (Mohali) स्थित पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. आज पहले टेस्ट मैच का दूसरा दिन हैं. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया हैं. भारतीय टीम इस मुकाबले में तीन स्पिनर्स के साथ मैदान में उतरी है. इस बीच टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी 8 विकेट पर 574 रन बनाकर घोषित कर दी. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) 228 गेंद पर 175 रन बनाकर नाबाद रहे. यह उनके टेस्ट करियर का बेस्ट स्कोर है. रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने 9वें विकेट के लिए नाबाद 103 रन जोड़े. 17 चौका और तीन छक्का लगाया. IND vs SL 1st Test Day 2: श्रीलंका को लगा दूसरा झटका, लाहिरु थिरिमाने 28 रन बनाकर आउट

निचले क्रम में बल्लेबाजी करने उतरे टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रविंद्र जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए तीन महत्वपूर्ण शतकीय साझेदारियां कीं, जिसकी बदौलत जडेजा ने एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है. रविंद्र जडेजा किसी टेस्ट मैच की पारी में छठे या उससे निचले विकेट के लिए तीन शतकीय साझेदारियां करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

रविंद्र जडेजा ने सबसे पहले छठे विकेट के लिए युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ 104 रन की अहम साझेदारी निभाई. वहीं, जडेजा ने सातवें विकेट के लिए आर अश्विन के साथ 130 जबकि आठवें विकेट के लिए मोहम्मद शमी के साथ नाबाद 103 रनों की साझेदारी की.

इसके साथ ही टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर रविंद्र जडेजा ने एक और अनोखा रिकॉर्ड बनाया है. टेस्ट क्रिकेट में नंबर 7 या उससे नीचे स्थान पर सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. रविंद्र जडेजा ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव को रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं. जडेजा ने सातवें नंबर पर खेलने के बाद नाबाद 175 रन बनाए जबकि साल 1986 में कपिल देव ने श्रीलंका के खिलाफ लोअर ऑर्डर में बैटिंग करते हुए 163 रन की पारी खेली थी.

Share Now

संबंधित खबरें

\