IND vs SL 1st Test Day 1: विराट कोहली ने अपने 100वें टेस्ट में रचा इतिहास, इस मामले में कई दिग्गजों को छोड़ा पीछे

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के अलावा भारत के लिए टेस्ट में 8000 रन राहुल द्रविड़, वीरेन्द्र सहवाग, सुनील गावस्कर और वीवीएस लक्ष्मण ने बनाए हैं. इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए विराट के बल्ले से 27 शतक और 28 अर्धशतक भी निकले हैं.

विराट कोहली (Photo Credits: Twitter/ICC)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का आगाज आज मोहाली (Mohali) स्थित पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया हैं. भारतीय टीम इस मुकाबले में तीन स्पिनर्स के साथ मैदान में उतर रही है. विराट कोहली (Virat kohli) अपने टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. विराट ने अपने इस यादगार मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया हैं. Virat Kohli 100th Test: विराट कोहली ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले छठे भारतीय बने

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस मुकाबले में जब बल्लेबाजी करने उतरे तो टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट पर 80 रन थे, लेकिन इसके बाद विराट ने भारतीय बल्लेबाजी को संभाला. मोहाली टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली 38 रन बनाते ही एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया हैं. विराट ने टेस्ट क्रिकेट में 8000 रन पूरे कर लिए हैं. टेस्ट क्रिकेट में 8000 रनों का आंकड़ा छूने वाले कोहली 6ठें खिलाड़ी बन गए हैं.

इस किर्तिमान को छूने वाले विराट कोहली दूसरे सबसे तेज भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं. किंग कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 8 हजारी बनने के लिए 169 पारियां खेली. भारत के लिए सबसे तेज 8000 रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर है के नाम हैं, जिन्होंने 154 पारियों में 8000 टेस्ट रन जड़े थे.

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के अलावा भारत के लिए टेस्ट में 8000 रन राहुल द्रविड़, वीरेन्द्र सहवाग, सुनील गावस्कर और वीवीएस लक्ष्मण ने बनाए हैं. इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए विराट के बल्ले से 27 शतक और 28 अर्धशतक भी निकले हैं. विराट कोहली ने 100 टेस्ट मैचों में 50.35 की औसत से 8007 रन बनाए हैं. विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ 10 टेस्ट में 1049 रन जड़ें हैं. लेकिन अपने 100 वें टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली 45 रन बनाकर लसित एम्बुलडेनिया का शिकार हुए.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs India, 4th Test Match Day 1 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

South Africa vs Pakistan, 1st Test Match Winner Prediction: दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच कल से खेला जाएगा पहला टेस्ट, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

IND vs AUS, Boxing Day Test Match Winner Prediction: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से खेला जाएगा चौथा टेस्ट, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

IND vs AUS, 4th Test Pitch Report And Weather Update: चौथे टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का होगा बोलबाला; मुकाबले से पहले यहां जानें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\