IND vs SL 1st Test Day 1: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ एक अनोखा रिकॉर्ड, यहां पढें पूरी खबर
साल 2013 में रोहित शर्मा को बतौर सलामी बल्लेबाज करियर की शुरुआत का मौका एमएस धोनी ने इंग्लैंड में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान दिया था. उसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने कई बड़ी उपलब्धि हासिल की हैं. बतौर सलामी बल्लेबाज रोहित के 9 साल बाद तीनों फॉरमेट में टीम इंडिया के कप्तान बन गए हैं और तीनों ही फॉरमेट में टीम के लिए नियमित तौर पर पारी की शुरुआत करते हैं.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का आगाज आज मोहाली (Mohali) स्थित पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया हैं. भारतीय टीम इस मुकाबले में तीन स्पिनर्स के साथ मैदान में उतर रही है. इसी के टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हुआ हैं. IND vs SL 1st Test Day 1: टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ किसी भी हालत में 2-0 से जीतनी होगी टेस्ट सीरीज, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान
रोहित शर्मा ने देश के 35वें टेस्ट कप्तान के रूप में कमान संभाली है. इसी के साथ ही रोहित शर्मा के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया हैं. रोहित शर्मा तीनों फॉरमेट में गैर सलामी बल्लेबाज के रूप में करियर की शुरुआत करने के बाद तीनों ही फॉरमेट में बतौर कप्तान पहले मैच में पारी की शुरुआत करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले दुनिया का और कोई खिलाड़ी ऐसा नहीं कर सका हैं.
साल 2013 में रोहित शर्मा को बतौर सलामी बल्लेबाज करियर की शुरुआत का मौका एमएस धोनी ने इंग्लैंड में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान दिया था. उसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने कई बड़ी उपलब्धि हासिल की हैं. बतौर सलामी बल्लेबाज रोहित के 9 साल बाद तीनों फॉरमेट में टीम इंडिया के कप्तान बन गए हैं और तीनों ही फॉरमेट में टीम के लिए नियमित तौर पर पारी की शुरुआत करते हैं.
टीम इंडिया के दोनों सलामी बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट चुके है. हनुमा विहारी 27 और विराट कोहली 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित शर्मा 29 और मयंक अग्रवाल 33 रन बनाकर आउट हुए. विराट कोहली का यह 100वां टेस्ट हैं. विराट कोहली 100 टेस्ट मैच खेलने की उपलब्धि हासिल करने वाले 12वें भारतीय और दुनिया के 71वें क्रिकेट खिलाड़ी बन गए हैं.