IND vs SL 1st T20I 2024: आज भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मुकाबला, इन खिलाडियों पर होगी नजरें

भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज़ हो रहा है. पहला टी20 मैच 27 जुलाई को पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच की शुरुवात शाम 7:00 बजे भारतीय समय अनुसार और शुरू होगा. टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे.

IND vs SL 1st T20I 2024: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज़ आज से हो रहा है. पहला टी20 मैच 27 जुलाई को पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच की शुरुवात शाम 7:00 बजे भारतीय समय अनुसार और शुरू होगा. टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे. जबकि नए हेड कोच गौतम गंभीर अपने कार्यकाल की शुरुवात करेंगे. बता दें की भारतीय टीम के लिए यह सीरीज बहुत ही महत्वपूर्ण है. क्योंकि टी20 विश्व कप विजेता टीम के खिलाडियों के अलावा कई नए खिलाडियों को भी टीम इंडिया में शामिल किया गया. ऐसे में आइए जानतें कुछ खिलाडियों के बारे जिनपर सबकी नजरें रहने वाली है. यह भी पढ़ें: IND vs SL T20I: एशिया कप फाइनल की रात को नहीं भुला पाएंगे श्रीलंकाई बल्लेबाज, मेजबान टीम को सता रहा मोहम्मद सिराज का खौफ, डालें आंकड़े पर एक नजर

सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव को टी20 में भारतीय टीम का नया कप्तान बनाया गया हैं. इसमें कोई शक नहीं है सूर्य टी20 में इस युग के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक है. सूर्यकुमार यादव इस समय टी20 रैंकिंग में नंबर दो पर है. बता दें की श्रीलंका के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने अब तक 5 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें सूर्या ने 63.50 की औसत से 254 रन बनाए हैं. इस समय सूर्या शानदार फॉर्म में भी है. ऐसे में भारतीय कप्तान से एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी.

मोहम्मद सिराज

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनड़े टीम दोनों में शामिल किया गया है. सिराज का श्रीलंका के खिलाफ वनड़े में शानदार प्रदर्शन हैं. एशिया कप 2023 के फाइनल में सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे. हालांकि टी20 में सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ ज्यादा मैच नहीं हैं. श्रीलंका के खिलाफ सिराज के नाम 2 मैचों में अब तक केवल दो विकेट हैं. हालांकि वो एक बड़े मैच के खिलाड़ी है ऐसे में उनके ऊपर सबकी नजरें होंगी.

हार्दिक पांड्या 

भारतीय स्टार के आल राउंडर हार्दिक पांड्या इस समय शानदार फॉर्म में है. पांड्या ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जबरदस्त प्रदर्शन किया. हालांकि हार्दिक ने श्रीलंका के खिलाफ ज्यादा टी20 मैच नहीं खेले हैं. हार्दिक ने श्रीलंका के खिलाफ एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 10 रन बनाए हैं. लेकिन इसके बावजूद स्टार आल राउंडर के ऊपर सबकी नजरें होंगी. क्योंकि भारतीय टीम के एक अहम खिलाड़ी हैं, जो बल्ले और गेंद दोनों से अपना योगदान दे सकतें हैं.

दोनों टीमों की स्क्वाड बनाए

श्रीलंका टीम: पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चैरिथ असलांका (कप्तान), दासुन शनाका, कामिंदु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना, बिनुरा फर्नांडो, दिनेश चांडीमल, कुसल परेरा, असिथा फर्नांडो, डुनिथ वेललेज, चामिंडु विक्रमसिंघे

भारतीय टीम: शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन, रियान पराग, खलील अहमद , शिवम दुबे

Share Now

संबंधित खबरें

Mumbai Beat Madhya Pradesh, Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश को 5 विकेट से हराकर मुंबई बनी चैंपियन, सूर्यकुमार यादव ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें MUM बनाम MP मैच का स्कोरकार्ड

Mumbai vs Madhya Pradesh, Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश ने मुंबई को दिया 175 रनों का टारगेट, रजत पाटीदार ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

Delhi vs Madhya Pradesh, 2nd Semi Final Scorecard: दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश ने दिल्ली को 7 विकेट से रौंदा, रजत पाटीदार ने खेली 66 रनों की तूफानी पारी, मुंबई से होगा खिताबी मुकाबला; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

Delhi vs Madhya Pradesh, 2nd Semi Final Scorecard: दिल्ली ने मध्य प्रदेश को दिया 147 रनों का लक्ष्य, अनुज रावत ने खेली तूफानी पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\