IND vs SL 1st T20: इन भारतीय धुरंधरों ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 में लगाए हैं सर्वाधिक छक्के
बता दें कि टी20 मुकाबलों में ज्यादातर चौके-छक्के ही देखने को मिलता हैं. इसी वजह से दर्शकों को सबसे ज्यादा आनंद आता है. टीम इंडिया में कई ऐसे युवा खिलाड़ी मौजूद हैं, जो लंबे छक्के लगाने में बहुत ही माहिर हैं. श्रीलंका के खिलाफ इन बल्लेबाजों के लंबे-लंबे छक्के देखने को मिल सकता हैं.
मुंबई: वनडे सीरीज (ODI Series) पर कब्जा करने के बाद अब टीम इंडिया (India) की नजर टी20 सीरीज पर हैं. भारत और श्रीलंका (Sri lanka) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का पहला मुकाबला आज खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा. वनडे सीरीज की बात करें तो शुरू के दो मुकाबलों में श्रीलंका को जीत हाथ नहीं लगी लेकिन आखिरी मुकाबले में मेहमानो की क्लीन स्वीप करने की उम्मीद को तोड़ते हुए उन्होंने शानदार जीत हासिल की और शर्मानक हार से बचे. How to Watch IND vs SL 1st T20: भारत-श्रीलंका का पहला T20 आज, जानिए कहां और कैसे देखें मैच
बता दें कि टी20 मुकाबलों में ज्यादातर चौके-छक्के ही देखने को मिलता हैं. इसी वजह से दर्शकों को सबसे ज्यादा आनंद आता है. टीम इंडिया में कई ऐसे युवा खिलाड़ी मौजूद हैं, जो लंबे छक्के लगाने में बहुत ही माहिर हैं. श्रीलंका के खिलाफ इन बल्लेबाजों के लंबे-लंबे छक्के देखने को मिल सकता हैं.
श्रीलंका के खिलाफ टी20 में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
रोहित शर्मा
इस लिस्ट में हिटमैन सबसे ऊपर हैं. रोहित को जब भी मौका मिलता है तो वो लंबे छक्के जड़ते हैं. श्रीलंका के खिलाफ रोहित ने 15 मैचों की 13 पारियों में 14 छक्के लगाए हैं. इस सीरीज में शिखर धवन के पास अच्छा मौका हैं कि वो रोहित को पीछे छोड़ने का.
शिखर धवन
शिखर धवन को इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया हैं. शिखर के लिए श्रीलंका दौरा बहुत महत्वपुर्ण हैं. धवन वैसे तो छक्के मारने की तुलना में चौके ज्यादा लगाते हैं. धवन ने 9 टी20 मैचों में कुल 11 छक्के लगाए हैं और आगामी सीरीज में उनके पास इस मामले में टॉप पर जाने का बढ़िया मौका हैं.
युवराज सिंह
इस लिस्ट में युवराज सिंह तीसरे नंबर पर हैं. बता दें कि युवराज को सिक्सर किंग भी कहा जाता हैं. युवराज ने श्रीलंका के खिलाफ 9 मैचों में 140.90 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 11 छक्के लगाए हैं.