IND vs SL 1st T20 Match 2020: गुवाहाटी में श्रीलंका को शिकस्त देनें के लिए इन खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकते हैं कप्तान विराट कोहली
भारत बनाम श्रीलंका के बीच खेले जानें वाले तीन मैचों की T20 सीरीज का पहला मुकाबला पांच जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा. बात करें पहले T20 मुकाबले के लिए टीम इंडिया के संयोजन के बारे में तो कप्तान विराट कोहली सलामी बल्लेबाज के तौर पर केएल राहुल के साथ चोट से उबरकर टीम में वापसी कर रहे धाकड़ सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को मौका दे सकते हैं.
IND vs SL 1st T20 Match 2020: भारत बनाम श्रीलंका के बीच खेले जानें वाले तीन मैचों की T20 सीरीज का पहला मुकाबला पांच जनवरी को गुवाहाटी (Guwahati) में खेला जाएगा. बात करें पहले T20 मुकाबले के लिए टीम इंडिया (Team India) के संयोजन के बारे में तो कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) सलामी बल्लेबाज के तौर पर केएल राहुल (K. L. Rahul) के साथ चोट से उबरकर टीम में वापसी कर रहे धाकड़ सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को मौका दे सकते हैं.
वहीं वन डाउन पर खुद विराट कोहली बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं. तीसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) चौथे नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं. टीम में ऑलराउंडर की भूमिका में शिवम दुबे (Shivam Dube) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को क्रमशः पांचवें और छठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतारा जा सकता है.
यह भी पढ़ें- IND vs SL T20 Series 2020: क्या पहला T20 मैच होगा रद्द?
वहीं बात करें तेज गेंदबाजी के बारे में तो लंबे समय के बाद क्रिकेट के मैदान में वापसी कर रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की अगुवाई में नवदीप सैनी (Navdeep Saini) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को मौका दिया जा सकता है. वहीं टीम में मुख्य स्पिन गेंदबाज के रूप में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) मैदान में शिरकत करते हुए नजर आ सकते हैं.
संभावित टीम इस प्रकार है: केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी और कुलदीप यादव.