मुंबई: भारत (India) और श्रीलंका (Sri lanka) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का पहला मुकाबला आज कोलंबो (Colombo) के आर प्रेमदासा स्टेडियम (R Premadasa Stadium) में खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा. टी20 सीरीज के आगाज से पहले कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने साफ कर दिया है कि इस सीरीज में वो नए खिलाड़ियों को जरूर आजमाएंगे, लेकिन प्रयोग सीरीज जीतने के बाद ही किया जाएगा. Ind vs SL 2021: गांगुली-विराट-धोनी की कप्तानी में जो ना हो सका वो कल शिखर के नेतृत्व में हो गया
बता दें कि तीसरे और आखिरी मुकाबले में भारत ने पांच नए खिलाड़ियों को मौका दिया था. जिसके बाद उसे 3 विकेट से हार झेलनी पड़ी. ऐसे में टीम इंडिया को रिस्क नहीं लेना चाहती हैं. भारत ने 2-1 से वनडे सीरीज अपने नाम कर लिया हैं.
भारतीय कप्तान शिखर धवन ने कहा कि हमें सीरीज जीतनी है. हम निश्चित रूप से पहले अपनी सर्वश्रेष्ठ एकादश के साथ उतरेंगे. हम पहले दो मैच जीतने की कोशिश करेंगे और फिर स्थिति के अनुसार जरूरत पड़ने पर आखिरी गेम में प्रयोग कर सकते हैं. धवन इस बात से सहमत हैं कि आईपीएल ने इन खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए तैयार कर दिया है.
धवन श्रीलंका की तारीफ करते हुए कहा कि श्रीलंका की टीम ने वनडे सीरीज के दौरान काफी सुधार दिखाया. श्रीलंका को भी पता है कि टी20 विश्व कप टीम में जगह को लेकर उनके प्रदर्शन पर भी नजर होगी. मैं यहां अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक हूं और विश्व कप के लिए टीम में अपनी जगह मजबूत करना चाहता हूं. फिर देखते हैं कि आगे क्या होता है.
धवन ने कहा कि सूर्याकुमार यादव वनडे या टी20 में बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्हें घरेलू क्रिकेट में काफी अनुभव है. वनडे में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की हैं और उम्मीद हैं कि टी20 में भी उनका प्रदर्शन ऐसे ही रहेगा. वह काफी परिपक्व खिलाड़ी हैं. भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच आज खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा.