IND vs SL 1st ODI: पहला वनडे जीतते ही टीम इंडिया रच देगी इतिहास, श्रीलंका के खिलाफ दर्ज होगा एक अनोखा रिकॉर्ड

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मौजूदा वक्त में दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक हैं. हिटमैन से बेहतर कोई और पुल शॉट नहीं खेल सकता है. रोहित एक बार क्रीज पर टिक जाते हैं तो फिर विपक्षी टीम के लिए उन्हें रोकना मुश्किल हो जाता है.

टीम इंडिया बनाम श्रीलंका (Photo Credits: Twitter)

IND vs SL, ODI Series 2024: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) और श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Sri Lanka National Cricket Team) बीच के बीच आज से वनडे सीरीज (ODI Series) का आगाज हो गया हैं. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला कोलंबो (Colombo) के आर प्रेमदासा स्टेडियम (R Premadasa Stadium) में खेला जा रहा हैं. वनडे सीरीज़ के लिए टीम इंडिया बिल्कुल अलग दिखाई देगी जिसमें कई सीनियर खिलाड़ी मौजूद हैं. हाल ही में खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज़ (T20 Series) समाप्त हुई. टीम इंडिया (Team India) ने सीरीज़ में श्रीलंका को 3-0 से क्लीन स्वीप किया. अब टीम इंडिया की नजर वनडे सीरीज़ (ODI Series) पर होगी. IND vs SL 1st ODI Live Score Update: आज के मुकाबले में इन दिग्गज खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर रही है दोनों टीमें, प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मौजूदा वक्त में दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक हैं. हिटमैन से बेहतर कोई और पुल शॉट नहीं खेल सकता है. रोहित एक बार क्रीज पर टिक जाते हैं तो फिर विपक्षी टीम के लिए उन्हें रोकना मुश्किल हो जाता है. श्रीलंका के खिलाफ अगर टीम इंडिया पहला वनडे जीत जाती है तो एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी. चलिए देखते हैं कि टीम इंडिया किस रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकती है.

टीम इंडिया के नाम होगी ये उपलब्धि

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच अबतक 168 वनडे मैच खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 99 मैच जीते हैं जबकि श्रीलंका को महज 57 मुकाबलों में जीत मिली है. अगर टीम इंडिया पहला वनडे जीत जाती है तो श्रीलंका के खिलाफ उसकी 100 वीं जीत होगी. श्रीलंका ऐसी पहली टीम बन जाएगी जिसके खिलाफ टीम इंडिया की वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 100वीं जीत होगी. किसी भी दूसरी टीम के खिलाफ अब तक टीम इंडिया वनडे में 100 मैच नहीं जीती है.

इन टीमों के खिलाफ टीम इंडिया ने जीते हैं सबसे ज्यादा वनडे मैच

बता दें कि टीम इंडिया ने श्रीलंका के बाद वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, जिंबाब्वे, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे मुकाबले जीते हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ 142 मैच में 72 मुकाबले जीते, न्यूजीलैंड के खिलाफ 118 मैच में 160 मुकाबले जीते, इंग्लैंड के खिलाफ 107 मैच में 58 मुकाबले जीते, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 151 मैच में 57 मुकाबले जीते, पाकिस्तान के खिलाफ 135 मैच में 57 मुकाबले जीते और जिंबाब्वे के खिलाफ 66 मैचों में 54 जीत दर्ज की है.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand ODI Stats: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

IND vs NZ 3rd ODI 2026, Indore Weather, Rain Forecast: इंदौर में बारिश बनेगी विलेन या फैंस उठाएंगे पूरे मैच का लुफ्त, मुकाबले से पहले जानें मौसम का हाल

India vs New Zealand 3rd ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

India vs New Zealand 3rd ODI Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

\