IND vs SA : दूसरे टी20 में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन
इसके बावजूद दोनों टीमें बेहद संतुलित है. हाल ही में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज हराकर आई है और उसके सभी खिलाड़ी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उधर, साउथ अफ्रीका में भी एक से बढ़कर एक मैच विनर खिलाड़ी हैं. रीजा हेंडरिक्स, मारक्रम, क्लासेन और मिलर अपने दम पर मैच जीताने की काबिलियत रखते हैं.
IND vs SA 2nd T20I Match: टीम इंडिया (Team India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का दूसरा मुकाबला कल यानी 12 दिसंबर को खेला जाना है. यह मुकाबला गकेबेरहा शहर के सेंट जॉर्ज पॉर्क (St. George's Pork) में रात के 8.30 बजे से खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका में शाम 5 बजे यह मुकाबला शुरू होगा.
इस सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गय. ऐसे में अब बाकी बचे दोनों मुकाबले जीतने वाली टीम ही सीरीज पर कब्जा करेगी. ऐसे में हर मुकाबला अहम होगा. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के कंधों पर हैं. वहीं, साउथ अफ्रीका की कमान एडन मारक्रम के हाथों में है. 2024 ICC U19 Men’s Cricket World Cup Schedule: अंडर19 वर्ल्ड कप शेड्यूल का हुआ ऐलान, यहां देखें टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल
पिच रिपोर्ट
बता दें कि सेंट जार्ज पार्क में अब तक महज तीन टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. यहां दो मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है. इस मैदान का टी20 इंटरनेशनल में हाईएस्ट टीम स्कोर 179 रहा है. आकंड़ों पर नजर डालें तो यहां की पिच गेंदबाजी के लिए ज्यादा मददगार नजर आती है. तेज गेंदबाज यहां हावी रहे हैं.
मैच प्रिडिक्शन
आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए दोनों ही टीमों ने युवा खिलाड़ियों को मौका दिया हैं. टीम इंडिया में रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ी नहीं है तो उधर साउथ अफ्रीका में तेम्बा बवुमा, रबाडा और एनगिडी जैसे दिग्गज उपलब्ध नहीं है.
इसके बावजूद दोनों टीमें बेहद संतुलित है. हाल ही में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज हराकर आई है और उसके सभी खिलाड़ी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उधर, साउथ अफ्रीका में भी एक से बढ़कर एक मैच विनर खिलाड़ी हैं. रीजा हेंडरिक्स, मारक्रम, क्लासेन और मिलर अपने दम पर मैच जीताने की काबिलियत रखते हैं.
ऐसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग-11
टीम इंडिया: यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़/शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव/रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.
साउथ अफ्रीका: रीजा हेंडरिक्स, मैथ्यू ब्रीटज्के, एडन मारक्रम, हेनिरक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, डोनोवन फेरिएरा, मार्को यान्सिन/ आंदिले फेहलुख्वायो, केशव महाराज, जेराल्ड कोएत्जी, नांद्रे बर्गर, तबरेज शम्सी.