IND vs SA Test Series: 26 दिसंबर से खेला जाएगा टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहला मुकाबला, टेस्ट सीरीज में बन सकते हैं ये अहम रिकॉर्ड्स

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट 26 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा. ये मुकाबला भारतीय समय के अनुसार दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से 7 जनवरी के बीच केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा. यह टेस्ट मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर दो बजे से खेला जाएगा.

आर अश्विन (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ वनडे सीरीज (ODI Series) में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया (Team India) अब मेजबान टीम के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) के लिए तैयार है.जिसकी शुरुआत सेंचुरियन (Centurion) में 26 दिसम्बर से होगी. वहीं इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 3 जनवरी से न्यूलैंड्स (Newlands) में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है.

टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव और वनडे सीरीज में केएल राहुल टीम इंडिया के कप्तान थे. हालांकि, टेस्ट सीरीज में टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है. टेस्ट सीरीज के लिए रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह की भी टीम में वापसी हुई हैं. IND vs SA 1st Test: टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, एक साल में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मुकाबले जीतने से बस एक कदम दूर; यहां देखें दिलचस्प आकंड़ें

अब तक टीम इंडिया ने अफ्रीकी सरजमीं पर कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है और इस बार रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया नया इतिहास रचना चाहेगी. हालांकि, साउथ अफ्रीका से टीम इंडिया को कड़ी चुनौती मिल सकती है. इस सीरीज में कुछ रिकॉर्ड्स बड़े रिकॉर्ड भी बन सकते हैं.

11 हजार फर्स्ट क्लास रन पूरे करने के बेहद करीब हैं विराट कोहली

बता दें कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 56.18 की औसत से 1,236 रन हैं. विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ रनों के मामले में राहुल द्रविड़ (1,252) और वीरेंदर सहवाग (1,306) को पीछे छोड़ सकते हैं. विराट कोहली ने 8,676 टेस्ट रन और फर्स्ट क्लास करियर में 10,925 रन बनाए हैं. विराट कोहली 11 हजार फर्स्ट क्लास रन पूरे कर सकते हैं.

टेस्ट में 4,000 रन पूरे कर सकते हैं रोहित शर्मा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर में 52 मैचों में 46.54 की औसत के साथ 3,677 रन बनाए हैं. इस बीच रोहित शर्मा के बल्ले से 10 शतक और 16 अर्धशतक भी निकले हैं. रोहित शर्मा 4,000 रन पूरे करने वाले टीम इंडिया के 17वें बल्लेबाज बन सकते हैं. इस मामले में रोहित शर्मा रवि शास्त्री (3,830 रन) और मुरली विजय (3,982 रन) को पीछे छोड़ सकते हैं.

ये अन्य रिकॉर्ड्स

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 51.10 की औसत से 5,366 रन हैं. श्रेयस अय्यर 5,500 रनों का आंकड़ा छू सकते हैं. टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर रविंद्र जडेजा के नाम 2,804 रन हैं. रविंद्र जडेजा 3,000 के आंकड़े से 196 रन दूर हैं. वहीं, युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 32.20 की औसत से 966 रन बनाए हैं. रविंद्र जडेजा 1,000 रन के आंकड़े से 34 रन दूर हैं.

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट 26 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा. ये मुकाबला भारतीय समय के अनुसार दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से 7 जनवरी के बीच केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा. यह टेस्ट मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर दो बजे से खेला जाएगा.

टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यू ईश्वरन, रवि अश्विन, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल, केएस भरत, शार्दुल ठाकुर, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.

टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका: टेंबा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोर्जी, डीन एल्गर, एडन मार्करम, कीगन पीटरसन, मार्को यानसेन, वियान मुल्डर, डेविड बेडिंघम, ट्रेस्टन स्टब्स, काइल वैरेनी, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, लुंगी नगिदी और कगीसो रबाडा.

Share Now

\