Ind Vs SA Test Series 2021-22: सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया के गेंदबाजों को लेकर दिया बड़ा बयान, कहीं यह बात
बता दें कि 18 सदस्यीय टीम में दिग्गज आलराउंडर रविंद्र जडेजा, स्पिनर अक्षर पटेल और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को फिटनेस समस्याओं की वजह से टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया है. आलराउंडर हनुमा विहारी की टीम में वापसी हुई है. खराब फॉर्म से जूझ रहे तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को भी टेस्ट टीम जगह मिली हैं.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) का दक्षिण अफ्रीका (South Africa) दौरा 26 दिसंबर से शुरू होगा. टीम इंडिया आगामी टेस्ट सीरीज (Test Series) के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंच चुकी है. फिलहाल टीम इंडिया जमकर प्रैक्टिस कर रही है. सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन में खेला जायेगा. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने गेंदबाजों को लेकर बड़ा बयान दिया हैं. Ind Vs SA Series 2021-22: टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने राहुल द्रविड़ के कोचिंग टेक्नीक को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहीं यह बात
सचिन तेंदुलकर का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के दौरान टीम इंडिया के गेंदबाजों के पास 20 विकेट चटकाने की काबिलियत है. तेंदुलकर ने कहा कि टीम इंडिया के पास एक बढ़िया गेंदबाजी अटैक है. हमारे पास अलग-अलग वेरिएशन के गेंदबाज हैं. जसप्रीत बुमराह एक अलग अंदाज से गेंदबाजी करते है, मोहम्मद सिराज भी अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा देते हैं, शार्दुल ठाकुर गेंद को स्विंग कराने में माहिर हैं. हमारे गेंदबाजी आक्रमण में 20 विकेट लेने की काबिलियत है. आर अश्विन का अनुभव काफी काम आएगा. अश्विन ने अपनी गेंदबाजी से मुझे काफी प्रभावित किया है.
तेज गेंदबाजों में ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को दक्षिण अफ्रीका में खेलने का अनुभव है. तेंदुलकर ने कहा कि ईशांत शर्मा का जादू दक्षिण अफ्रीका में देखने को मिल सकता हैं. मैं मोहम्मद शमी से काफी प्रभावित हूं, उनका रन-अप और स्टंप के प्रति नजरिया बेहतरीन है. कुल मिलाकर हमारे पास बेहतरीन तेज गेंदबाजी अटैक है. अगर आपको मैच जीतना हैं तो 20 विकेट चटकाना जरूरी हैं और हमारे पास ऐसा गेंदबाजी अटैक है जो 20 विकेट झटक सकते है.
बता दें कि 18 सदस्यीय टीम में दिग्गज आलराउंडर रविंद्र जडेजा, स्पिनर अक्षर पटेल और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को फिटनेस समस्याओं की वजह से टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया है. आलराउंडर हनुमा विहारी की टीम में वापसी हुई है. खराब फॉर्म से जूझ रहे तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और टेस्ट के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को भी टीम में जगह मिली हैं. दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हुई है. जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और मोहम्मद शमी की टेस्ट टीम में वापसी हुई है. इन खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ आराम दिया गया था.