मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच 26 दिसंबर से तीन टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज (Series) खेला जाएगा. दक्षिण अफ्रीका दौरे से टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा हैं. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोटिल होने की वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज (Test Series) से पहले ही बाहर हो गए हैं. भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना हो चुकी है. Ind Vs SA Test Series 2021-22: दक्षिण अफ्रीका दौरे पर विराट कोहली तोड़ सकते हैं इन दिग्गजों के ये अनोखे रिकॉर्ड, यहां पढ़ें पूरी खबर
टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका की धरती पर अभी तक एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया है कि दक्षिण अफ्रीका में किस तरह से टीम इंडिया जीतेगी.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव, एमएस धोनी और सौरव गांगुली जैसे दिग्गजों ने भी दक्षिण अफ्रीका में टीम इंडिया को सीरीज नहीं जिता पाए हैं. विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम प्रेरणा से भरे हुए हैं. हमारी सोच यही है कि हम जिस भी देश में खेलने जाएं, वहां जाकर सीरीज जीतकर ही आए. हम अब एक टेस्ट यहां और एक टेस्ट वहां जीतने के बारे में नहीं सोचते. इस बार दक्षिण अफ्रीका में हम कुछ अलग कर सकते हैं. बतौर टीम हम जो नजीता चाहते हैं, वो हासिल कर सकते हैं.
टीम इंडिया 26 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी और इसका बार विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया उस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए उतरेगी जिसे पहले कोई भी भारतीय कप्तान नहीं कर पाया हैं.टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका में 20 टेस्ट मैच खेले हैं, इस दौरान टीम इंडिया सिर्फ 3 टेस्ट मैच ही जीत सकी है.
टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने अबतक कुल 97 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान विराट के बल्ले से 7801 रन निकले हैं.विराट कोहली का बैटिंग औसत तीनों ही फॉरमेट में 50 से ऊपर का है. दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया को विराट कोहली से काफी उम्मीदें हैं. दक्षिण अफ्रीका में अगर विराट का बल्ला चला तो कोई बड़े रिकॉर्ड बना सकते हैं. विराट कोहली भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले कप्तान हैं.
बता दें कि 18 सदस्यीय टीम में रविंद्र जडेजा, स्पिनर अक्षर पटेल और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को फिटनेस समस्याओं की वजह से टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया है. आलराउंडर हनुमा विहारी की टीम में वापसी हुई है. खराब फॉर्म से जूझ रहे तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को भी टेस्ट टीम जगह मिली हैं. दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हुई है. जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और मोहम्मद शमी की टेस्ट टीम में वापसी हुई है. इन खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ आराम दिया गया था.