मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से सेंचुरियन (Centurion) में खेला जाएगा. आज तक टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका में कोई सीरीज नहीं जीती है. इसलिए कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली टीम इंडिया पहले टेस्ट में सही प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी. दक्षिण अफ्रीका दौरे से टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा हैं. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोटिल होने की वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज (Test Series) से पहले ही बाहर हो गए हैं. Ind Vs SA Series 2021-22: टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने दक्षिण अफ्रीका दौरे को लेकर दिया बड़ा बयान, कहीं यह बात
सेंचुरियन टेस्ट से पहले टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज आशीष नेहरा ने एक बड़ा सुझाव दिया है. दरअसल टीम में सीनियर खिलाड़ियों की वापसी के बाद प्लेइंग इलेवन को लेकर बहस तेज हो गई है. ऐसे में तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज में से किसी एक को तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर शामिल किया जा सकता है. इसी बीच आशीष नेहरा का कहना है कि मोहम्मद सिराज को बुमराह और शमी के साथ पहले टेस्ट में शामिल किया जाना चाहिए.
इसी बीच आशीष नेहरा ने कहा कि मुझे लगता है कि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी का खेलना तय है. तीसरे तेज गेंदबाज के तौर मोहम्मद सिराज को मौका मिलना चाहिए. सिराज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया था. टेस्ट में सिराज का रिकॉर्ड भी बढ़िया हैं. सिराज ने भारत के लिए 10 टेस्ट मैचों में 33 विकेट चटकाए हैं.
पहले टेस्ट में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की जगह खतरे में दिखाई दे रही है. उनकी जगह दो घातक गेंदबाज ले सकते हैं. टीम में युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को शामिल किया गया है. मोहम्मद सिराज शानदार फॉर्म में हैं. तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा के लिए सिराज खतरा बन गए हैं. अगर सिराज टीम में अपनी जगह पक्की कर लेते हैं तो ईशांत शर्मा का करियर खतरे में पड़ सकता है. टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज शानदार फॉर्म में हैं
तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने टीम इंडिया की तरफ से 105 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान ईशांत ने 311 विकेट चटकाए हैं. ईशांत शर्मा में काफी समय से फॉर्म में नहीं हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ईशांत शर्मा की गेंदों पर जमकर धुनाई हुई थी और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था. वहीं, मुंबई टेस्ट मैच में उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था.