IND vs SA T20 Series: आखिरी टी20 मुकाबले में इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतर सकती हैं टीम इंडिया, यहां देखें संभावित प्लेइंग इलेवन

आईपीएल 2022 में आल राउंडर दीपक हुड्डा ने 15 मैचों में 451 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने कई बड़ी पारियां भी खेली थी. ऐसे शानदार खेल के बाद बेंगलुरु में इस दिग्गज खिलाड़ी को श्रेयस अय्यर की जगह टीम में शामिल किया जा सकता हैं.

टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. टीम इंडिया कल खेले जाने वाले आखिरी टी20 में सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. पांचवें और आखिरी टी20 मुकाबले में टीम इंडिया अपनी प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव कर सकती हैं. केएल राहुल (KL Rahul) चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए थे. ऐसे में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टी20 सीरीज की कमान सौंपी गई. IND vs SA Records: पांचवें टी20 मुकाबले में बन सकते हैं कई बड़े रिकॉर्ड, यहां देखें आंकड़ें

सीरीज का आखिरी टी20 मुकाबला कल शाम को सात बजे से बेंगलुरु में खेला जाएगा. इस मैच को हर हाल में जीतकर भारतीय टीम सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी. आखिरी टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाजी में बदलाव हो सकता है. वहीं,  गेंदबाजी विभाग में कोई बदलाव नहीं होगा. इस मैच में आलराउंडर दीपक हुड्डा को मौका मिल सकता है.

आईपीएल 2022 में आल राउंडर दीपक हुड्डा ने 15 मैचों में 451 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने कई बड़ी पारियां भी खेली थी. ऐसे शानदार खेल के बाद बेंगलुरु में इस दिग्गज खिलाड़ी को श्रेयस अय्यर की जगह टीम में शामिल किया जा सकता हैं.

पांचवें मुकाबले में श्रेयस अय्यर को आराम दिया जा सकता है. बता दें कि चौथे टी20 मुकाबले में युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने कुछ खास कमाल नहीं किया. इस सीरीज में अभी तक श्रेयस अय्यर का बल्ला खामोश रहा हैं. टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस सीरीज का पांचवा और आखिरी मुकाबला कल बेंगलुरु में आयोजित होगा.

बता दें कि टीम इंडिया के दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने पिछले मैच में जीत के सूत्रधार की भूमिका निभाई जबकि युवा तेज गेंदबाज हर्षल पटेल और आवेश खान ने भी शानदार प्रदर्शन किया. युजवेंद्र चहल अपने आईपीएल के घरेलू मैदान पर इस निर्णायक मैच में कुछ खास जरूर करना चाहेंगे.

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन:-

ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, उमरान मलिक.

Share Now

\