मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच आखिरी और पांचवा टी20 (T20) मुकाबला 19 जून को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium), बेंगलुरु (Bengaluru) में खेला जाएगा. ये मुकाबला शाम 7 बजे से खेला जाएगा.शुक्रवार को खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 82 रनों से हराकर सीरीज (Series) में 2-2 की बराबरी कर ली हैं. IND vs SA T20 Series: चौथे टी20 मुकाबले में दिनेश कार्तिक ने तोड़ा एमएस धोनी का ये खास रिकॉर्ड, ऐसा कारनामा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने
टीम इंडिया ने लगातार दो मुकाबले जीतकर सीरीज में शानदार वापसी की है. ऋषभ पंत की अगुआई वाली टीम इंडिया की नजरें अब सीरीज जीत पर लगी है. टीम इंडिया ने पिछले आठ दिन के भीतर चार मैच खेले हैं और राहुल द्रविड़ के निरंतरता के फलसफे के मुताबिक प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव नहीं किये गए हैं.
टी20 इंटरनेशनल में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं. जसप्रीत बुमराह ने 57 टी20 मैचों में 19.89 की औसत से 67 विकेट लिए हैं. वहीं भुवनेश्वर कुमार उनसे एक पायदान नीचे यानी तीसरे नंबर पर काबिज हैं. भुवनेश्वर ने अपने टी20 इंटरनेशनल कॅरियर में 62 मैचों में 64 विकेट लिए हैं. अब बुमराह को पछाड़ने के लिए उनको 4 विकेट की दरकार है.
कल के मुकाबले में अगर भुवनेश्वर कुमार चार विकेट लेते हैं, तो वे 68 विकेट के साथ जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन जाएंगे. बता दें कि भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज युजवेंद्र चहल है, जिनके नाम 57 मैचों में 72 विकेट हैं.
टीम इंडिया के कप्तान ऋषभ पंत के पास एक खास रिकॉर्ड लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराने का मौका है. ऋषभ पंत को सभी फॉरमेट में 100 छक्के पूरे करने से एक छक्का दूर हैं. दूसरी तरफ, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अक्षर पटेल को 100 विकेट तक पहुंचने से एक विकेट की जरूरत हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दिनेश कार्तिक को 500 रन तक पहुंचने के लिए 9 रनों की जरूरत है.