IND vs SA T20 Series: चौथे टी20 मुकाबले में दिनेश कार्तिक ने तोड़ा एमएस धोनी का ये खास रिकॉर्ड, ऐसा कारनामा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने
दिनेश कार्तिक (Photo Credits: Twitter/BCCI)

मुंबई: शुक्रवार को खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को 82 रनों से हराकर सीरीज (Series) में 2-2 की बराबरी कर ली हैं. इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने आतिशी पारी खेली. इस पारी के दम पर ही दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. IND vs SA 4th T20: चौथे मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 82 रनों से हराया, सीरीज 2-2 से बराबर की

चौथे टी20 मुकाबलें में दिनेश कार्तिक ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 27 गेंदों में 55 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 2 लंबे छक्के शामिल हैं. दिनेश कार्तिक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में छठे या उससे निचले क्रम पर बैटिंग करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम पर था. धोनी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल 2018 में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए 52 रनों की शानदार पारी खेली थीं. इस मामले में मनीष पांडे भी अर्धशतक लगा चुके हैं. मनीष पांडे ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 2020 में छठवें नंबर पर बैटिंग करते हुए 50 रनों का अर्धशतक लगाया था.

बता दें कि साल 2006 में दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया के लिए अपना पहला टी20 मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था. उस मैच में कार्तिक ने 31 रनों की पारी खेली थीं. चौथे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिनेश कार्तिक ने अपने करियर की पहली हाफ सेंचुरी लगाई है.

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 82 रनों से हराकर सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली हैं. दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 169 रन बनाई.

टीम इंडिया की तरफ से दिनेश कार्तिक ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 16.5  ओवर में 87 रन बनाकर सिमट गई. टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच आखिरी और पांचवा टी20 मुकाबला 19 जून को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जाएगा. ये मुकाबला शाम 7 बजे से खेला जाएगा.