IND vs SA T20 Series 2022: यहां देखें टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका सीरीज का पूरा कार्यक्रम

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. लोकेश राहुल टीम की कप्तानी संभालेंगे. टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 मुकाबला 9 जून को अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला 12 जून को कटक में होगा.

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका (Photo Credits: FB and twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच 9 जून से पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों (T20 Series) की सीरीज का आगाज होने जा रहा है. पिछले महीने बीसीसीआई (BCCI) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया था. इस सीरीज में कई अनुभवी खिलाड़ियों को आराम दिया गया है तो वहीं अनेक युवा चेहरों को 18 सदस्यीय टीम में मौका मिला है. टीम की कमान केएल राहुल (KL Rahul) को सौंपी गई है. जबकि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को उपकप्तान बनाया गया है. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें भी टी20 टीम में जगह दी गई है. IND vs SA T20 Series: दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानें किन दिग्गजों को मिली जगह

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. लोकेश राहुल टीम की कप्तानी संभालेंगे. टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 मुकाबला 9 जून को अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला 12 जून को कटक में होगा. तीसरा मैच 14 जून को विशाखापत्तनम खेला जाएगा. राजकोट में चौथा मुकाबला 17 जून को होगा और सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला 19 जून को बेंगलुरु में खेला जाएगा.

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका का पूरा कार्यक्रम:

पहला मैच: 9 जून (दिल्ली)

समय: शाम 7 बजे

दूसरा मैच: 12 जून (कटक)

समय: शाम 7 बजे

तीसरा मैच: 14 जून (विशाखापत्तनम)

समय: शाम 7 बजे

चौथा मैच: 17 जून (राजकोट)

समय: शाम 7 बजे

पांचवा मैच: 19 जून (बेंगलुरु)

समय: शाम 7 बजे

टीम इंडिया: लोकेश राहुल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हूडा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.

दक्षिण अफ्रीका: एडेन मारक्रम, डेविड मिलर, रस्सी वैन डेर ड्यूसेन, रेजा हेन्ड्रिक्स, तेम्बा बावुमा, ट्रिस्टन स्टब्स, द्वैत प्रीटोरियस, मार्को जानसेन, हेनरिक क्लासेन, क्विंटन डी कॉक, एनरिक नॉर्खिया, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी नागिदी, तबरेज शम्सी, वेन पार्नेल.

Share Now

\