IND vs SA, ICC Cricket World Cup 2019: धोनी के हाथ से छूट गई थी गेंद मगर फिर भी कर दी लाजवाब स्टम्पिंग, देखें वीडियो
युजवेंद्र चहल और एमएस धोनी (Photo Credits: Getty Images)

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 (ICC Cricket World Cup 2019) में आज भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच मैच खेला जा रहा है. पहली पारी समाप्त हो चुकी है और दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 228 रनों का लक्ष्य दिया है. साउथ अफ्रीका की टीम ने 9 विकेट खोकर 50 ओवर्स में 227 बनाए. भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए हैं. साथ ही जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने 2-2 विकेट झटके. इसके अलावा कुलदीप यादव को भी एक सफलता मिली.

पहली पारी के 40वें ओवर में एम एस धोनी (M S Dhoni) ने एक बार फिर विकेट के पीछे कमाल कर दिखाया. उस वक्त युजवेंद्र चहल गेंदबाजी कर रहे थे. युजवेंद्र की तीसरी गेंद पर फेलुक्वायो ने कदम आगे बढ़ाए लेकिम वह चकमा खा गए. गेंद सीधा एम एस धोनी के दस्तानों में गई. पहली बारी में गेंद उनके हाथों से छिटक गई मगर फिर भी स्फूर्ति दिखाते हुए धोनी ने दोबारा गेंद पकड़ी आर लाजवाब स्टंपिंग की. एक नजर डालिए स्टम्पिंग के वीडियो पर:-

यह भी पढ़ें:- IND vs SA, ICC Cricket World Cup 2019: युजवेंद्र चहल की फिरकी के आगे ढेर हुए अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस, 1 ओवर में झटके दो विकेट, देखें वीडियो

आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका की ओर से क्रिस मौरिस ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए. इसके अलावा कप्तान डु प्लेसिस ने 38, फेलुक्वायो ने 34, रबाडा ने 31 और और डेविड मिलर ने 31 रनों का योगदान दिया. अब ये देखने वाली बात होगी कि भारत इस लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब होता है कि नहीं.