IND vs SA, ICC Cricket World Cup 2019: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच के दौरान कोहली-रबाड़ा के अलावा इन खिलाड़ियों के बीच होगा मुख्य मुकाबला
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के अपने पहले मुकाबले में भारतीय टीम 5 जून को साउथैम्पटन (Southampton) में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ उतरेगी.
IND vs SA, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के अपने पहले मुकाबले में भारतीय टीम 5 जून को साउथैम्पटन (Southampton) में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ उतरेगी. टीम इंडिया में जहां कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी, जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार खिलाड़ी हैं वहीं विपक्षीय टीम में भी कप्तान फाफ डू प्लेसी, क्विंटन डी कॉक, हाशिम अमला और कगिसो रबाडा जैसे स्टार खिलाड़ी हैं जो मैच को कभी भी मोड़ सकते हैं.
बता दें कि यह मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाला है. जी हां भारतीय टीम जहां जीत के साथ अपने इस टूर्नामेंट का शुरुआत करना चाहेगी, वहीं दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका अभी भी टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत की तलाश में है. दक्षिण अफ्रीका को अपने पहले मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों, तो दूसरे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
अगर बात करें वर्ल्ड कप में इन दोनों टीमों के आपस में खेले गए मैचों के प्रदर्शन के बारे में तो दक्षिण अफ्रीका हमेशा ही भारत से आगे रहा है. जी हां वर्ल्ड कप में खेले गए अब तक चार मैचों में दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैच में बाजी मारी है वहीं भारतीय टीम सिर्फ एक मुकाबले में जीत दर्ज कर पाई है. बता दें कि भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी एकमात्र जीत साल 2015 में हुए विश्व कप में मिली थी. आंकड़ो की बात करें दक्षिण अफ्रीका का रिकॉर्ड कागजों पर जरुर मजबुत नजर आ रहा है, लेकिन मौजूदा समय में भारतीय टीम का पलड़ा भारी दिख रहा है.
संभावित टीमें इस प्रकार हो सकती हैं-
भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, केएल राहुल, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह.
दक्षिण अफ्रीका: हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक, फाफ डू प्लेसी, रसी वैन डर डुसेन, जेपी डुमिनी, डेविड मिलर, एंडाइल फेलुकवायो, क्रिस मॉरिस, कगिसो रबाडा, ड्वेन प्रिटोरियस और इमरान ताहिर.