IND vs SA T20 Series: दूसरे टी20 मुकाबले में ये अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर सकते हैं भुवनेश्वर कुमार, इस मामले में आर अश्विन को छोड़ देंगे पीछे

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छह टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में आर अश्विन ने 16.50 के औसत और 6.87 के इकोनॉमी रेट से गेंदबाज करते हुए 10 विकेट हासिल किए हैं. अश्विन ने इस दौरान 24 ओवर डालें हैं. वहीं, दोनों टीमों के बीच टी20 में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले दूसरे गेंदबाज भुवनेश्वर हैं.

टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter/BCCI)

कटक: टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच दूसरा मुकाबला कल बाराबती स्टेडियम (Barabati Stadium) में खेला जाएगा. सीरीज का पहला मैच 7 विकेट से हारने के बाद अब टीम इंडिया जमकर पसीना बहा रही है. दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. IND vs SA 2nd T20: टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे T20 मुकाबले में होगी कड़ी टक्कर, यहां जानें इस मैच से जुड़ी हर जानकारी

टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में जगह नहीं मिली हैं. ऐसे में भुवनेश्वर कुमार के पास टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 मैचों में सबसे सफल गेंदबाज बनने का मौका है. तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार सर्वाधिक विकेट चटकाने वाला गेंदबाज बनने और आर अश्विन का रिकॉर्ड तोड़ने से महज तीन कदम दूर हैं.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छह टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में आर अश्विन ने 16.50 के औसत और 6.87 के इकोनॉमी रेट से गेंदबाज करते हुए 10 विकेट हासिल किए हैं. अश्विन ने इस दौरान 24 ओवर डालें हैं. वहीं, दोनों टीमों के बीच टी20 में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले दूसरे गेंदबाज भुवनेश्वर हैं. भुवी ने 7 मैचों में 19.12 के औसत और 7.28 के स्ट्राइक रेट से 9 विकेट झटके हैं. दूसरे मैच में या इस सीरीज में 2 विकेट लेते ही भुवनेश्वर अश्विन को पीछे छोड़ देंगे.

इस सीरीज में नियमित कप्तान रोहित शर्मा समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. सीनियर खिलाड़ियों की जगह युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया हैं. टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला कल बाराबती स्टेडियम, कटक में खेला जाएगा. वहीं, सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 जून को एसीए स्टेडियम, विशाखापत्तनम में होगा. 17 जून को चौथा मुकाबला सौराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन, राजकोट में खेला जाएगा. साथ ही आखिरी और पांचवा टी20 मुकाबला 19 जून को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जाएगा. यह सारे मुकाबले शाम 7 बजे से शुरू होंगे.

Share Now

\