IND vs SA 5th T20: टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज होगा हाई वोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधरों पर होगी सबकी निगाहें
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने दोनों मुकाबलों में उम्दा बल्लेबाजी की हैं. इस सीरीज में ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 4 मैचों में 191 रन बनाए हैं. जिसमें दो अर्धशतकीय पारियां भी शामिल है. इस मैच में भी टीम को इनसे अच्छी शुरुआत की उम्मीद है.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच आज पांच टी20 मैचों की सीरीज का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों का पांचवें टी20 में बेंगलुरु (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में होगा. यह मैच शाम सात बजे से शुरू होगा. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अगुवाई वाली टीम इंडिया और तेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीका फिलहाल सीरीज में 2-2 से बराबरी पर हैं. ऐसे में दोनों निर्णायक मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने की फिराक में होंगी. IND vs SA 5th T20 Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें इंडिया और दक्षिण अफ्रीका मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट
टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज में कई बड़े रिकॉर्ड बन सकते हैं. बता दें कि करीब 3 साल बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम भारतीय धरती पर कोई टी20 सीरीज खेलेगी. ये पहला मौका है जब दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आयोजन हो रहा है.
बता दें कि सीरीज का पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को 7 विकेट से हराया था. जबकि दूसरे मुकाबले में 4 विकेट से जीत हासिल की. इसके बाद टीम इंडिया ने शानदार वापसी की और विशाखापट्टनम में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में 48 रनों से हराया था. जबकि राजकोट में 82 रनों से जीत दर्ज की.
इन दिग्गजों पर होगी सबकी नजर-
हार्दिक पांड्या
टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अभी तक 4 मैचों में इन्होंने 117 रन बनाए हैं, हालांकि गेंदबाजी में यह उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए पर यह काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. फाइनल मुकाबले में हार्दिक पांड्या बल्ले और गेंद से धमाल मचा सकते हैं.
ईशान किशन
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने दोनों मुकाबलों में उम्दा बल्लेबाजी की हैं. इस सीरीज में ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 4 मैचों में 191 रन बनाए हैं. जिसमें दो अर्धशतकीय पारियां भी शामिल है. इस मैच में भी टीम को इनसे अच्छी शुरुआत की उम्मीद है.
दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग इलेवन:-
टीम इंडिया: ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रवि बिश्नोई, उमरान मलिक, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अवेश खान
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्क्रम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डूसें, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रीटोरियस, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे.