मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच आज से केपटाउन (Cape Town) में तीसरा और निर्णायक टेस्ट मैच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. भारतीय टीम के पास इस बार साउथ अफ्रीका में इतिहास रचने का मौका है. इस बीच टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया हैं. इस बीच टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने दूसरे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के शॉट सेलेक्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है. IND vs SA 3rd Test Day 1: टीम इंडिया ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का किया फैसला
विराट कोहली के मुताबिक हर एक खिलाड़ी अपने करियर में गलतियां करता है लेकिन सबसे जरूरी ये है कि उससे सीख लेकर आगे बढ़ा जाए. कोहली ने कहा कि वो युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को पूरी तरह से सपोर्ट करते हैं. कोहली ने कहा कि अभ्यास के दौरान ऋषभ पंत के साथ हमारी बातचीत हुई थी. जिस शॉट को खेलकर बल्लेबाज आउट होता है उसे सबसे पहले पता होता है कि परिस्थिती के हिसाब से वो शॉट सही था या नहीं.
बता दें कि इस महामुकाबले में टीम इंडिया की कमान जहां विराट कोहली के हाथों में है. वहीं दक्षिण अफ्रीका की अगुवाई डीन एल्गर कर रहे हैं. तीसरे और आखिरी टेस्ट में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जगह उमेश यादव को मौका मिला हैं. मोहम्मद सिराज ने दूसरे मैच के दौरान ‘हैमस्ट्रिंग’ में खिंचाव के कारण पूरे मैच में केवल 15.5 ओवर गेंदबाजी की थीं. दूसरी पारी में तो वह केवल छह ओवर ही कर पाए थे.
टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट क्रिकेट में अबतक 41 बार आमने-सामने हुई है. इस दौरान दोनों टीमों का पलड़ा लगभग एक बराबर रहा है. टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका को अबतक 15 मुकाबलों में हराया है, वहीं दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को 16 मुकाबलों में मात दी है. इसके अलावा दोनों टीमों के 10 मैच ड्रा रहे हैं. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे 19 जनवरी को बोलैंड पार्क जाएगा, दूसरा वनडे 21 जनवरी को पार्ल और तीसरा वनडे 23 जनवरी को केपटाउन में खेला जाएगा.