टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज से केपटाउन में तीसरा और निर्णायक टेस्ट मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. भारतीय टीम के पास इस बार साउथ अफ्रीका में इतिहास रचने का मौका है. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया हैं. दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया हैं. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने पहली पारी में महज 223 रन बनाए. लंच ब्रेक हो गया है. दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 35 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 100 रन है. कीगन पीटरसन 86 गेंदों में 40 और रासी वॉन डेर डुसेन 42 गेंदों में 17 रन बनाकर खेल रहे हैं.
🌮 LUNCH
Solid work from Petersen and van der Dussen has steadied the ship at the lunch break
🇿🇦#Proteas are 100/3 after 35 overs
📺 Live on SuperSport Grandstand and SABC 3
📝 Ball by Ball: https://t.co/LeAMM1NVtM#SAvIND#FreedomTestSeries#BePartOfIt | @Betway_India
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) January 12, 2022











QuickLY