IND vs SA 2nd Test: Virat Kohli की कप्तानी को लेकर टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा बयान, यहां पढ़ें पूरी खबर

जोहान्सबर्ग में टीम इंडिया के लिए फतह हासिल करके पहली बार दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है. इस मैदान पर टीम इंडिया ने आजतक एक भी टेस्ट नहीं हारा है. वांडरर्स में टीम इंडिया ने अब तक कुल 5 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. जिनमें से उसे 2 में जीत मिली है जबकि 3 मैच ड्रॉ रहे हैं. टीम इंडिया अबतक इस मैदान पर अजेय रही है.

टीम इंडिया (Photo Credits: Instagram)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच आज से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों टीमें जोहान्सबर्ग (Johannesburg) के वांडरर्स स्टेडियम में आमने-सामने हैं. दूसरे टेस्ट में नियमित कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पीठ में खिंचाव के कारण इस मैच में नहीं खले रहे हैं. टीम इंडिया की कमान सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के पास है जबकि दक्षिण अफ्रीका की बागडोर डील एल्गर (Deal Elgar) ने संभाल रखी है. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. इस बीच टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने विराट कोहली की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया हैं. IND vs SA 2nd Test Day 1: दूसरे टेस्ट में इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतर रही हैं दोनों टीमें, यहां देखें प्लेइंग इलेवन

राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की और उन्हें एक शानदार कप्तान बताया है. द्रविड़ ने कहा कि विराट कोहली एक अच्छे लीडर हैं जो आगे बढ़कर टीम का मोर्चा संभालते हैं. राहुल द्रविड़ के मुताबिक इतने सारे विवादों के बावजूद विराट कोहली एक शानदार लीडर की भूमिका में नजर आए हैं. विराट ने टीम के मनोबल को कम नहीं होने दिया है. मुझे पता है कि बाहर काफी ज्यादा शोर-शराबा हो रहा है. इस टेस्ट मैच से पहले भी कई तरह की बातें सामने आई थीं. पिछले दो हफ्ते से कोहली टीम के साथ लगातार जुड़े हुए हैं. विराट कोहली के साथ काम करना काफी शानदार है, वो वास्तव में एक बेहतरीन कप्तान हैं.

टीम इंडिया पहला टेस्ट मुकाबला जीत चुकी है और दूसरा टेस्ट मैच आज से जोहांसबर्ग में खेला जा रहा हैं. टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम कर सकती है. भारत ने अभी तक साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज में जीत हासिल नहीं की है लेकिन इस बार उनके पास सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है.

जोहान्सबर्ग में टीम इंडिया के लिए फतह हासिल करके पहली बार दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है. इस मैदान पर टीम इंडिया ने आजतक एक भी टेस्ट नहीं हारा है. वांडरर्स में टीम इंडिया ने अब तक कुल 5 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. जिनमें से उसे 2 में जीत मिली है जबकि 3 मैच ड्रॉ रहे हैं. टीम इंडिया अबतक इस मैदान पर अजेय रही है.

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया को तीन टेस्ट और तीन वनडे मैच खेलना हैं. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट 11 से 15 जनवरी के बीच केपटाउन में खेला जाएगा. पहला वनडे 19 जनवरी को बोलैंड पार्क  जाएगा, दूसरा वनडे 21 जनवरी को पार्ल और तीसरा वनडे 23 जनवरी को केपटाउन में होंगे.

Share Now

संबंधित खबरें

SA W vs ENG W, 3rd T20I Match 2024 1st Inning Scorecard: तीसरे टी20 मुकाबले में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 124 रनों पर रोका, चार्लोट डीन ने चटकाए 3 विकेट; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

South Africa Beat Sri Lanka, 1st Test Match Day 4 Video Highlights: पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 233 रनों से रौंदा, मार्को जानसन रहे जीत के हीरो; यहां देखें SA बनाम SL मैच की पूरी हाइलाइट्स

SA W vs ENG W, 3rd T20I Match Pitch Report And Weather Update: सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों का होगा बोलबाला या इंग्लैंड के गेंदबाज दोहराएंगे इतिहास, मैच से पहले यहां जानें सुपरस्पोर्ट पार्क की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

South Africa Women vs England Women, 3rd T20I 2024 Preview: तीसरे टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को सीरीज में वाइट वाश करने उतरेगी इंग्लैंड, मैच से पहले यहां जानें हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी

\