IND vs SA 2nd Test: कप्तानी मिलते ही केएल राहुल ने किया बड़ा कारनामा, इस मामले में MS Dhoni की कर ली बराबरी

दूसरे टेस्ट में विराट कोहली पीठ के चोट की वजह से बाहर हुए हैं, उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में आलराउंडर हनुमा विहारी को शामिल किया गया है. पहली पारी में हनुमा विहारी कुछ खास नहीं कर पाए. हनुमा विहारी ने अपना आखिरी टेस्ट जनवरी 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेला था.

केएल राहुल (Photo Credits: Twitter/BCCI)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच तीन टेस्ट मैचों का सीरीज का दूसरा मुकाबला जोहान्सबर्ग (Johannesburg) के वांडरर्स स्टेडियम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. पहली पारी में टीम इंडिया ने महज 202 रन ही बनाए हैं. दूसरे टेस्ट में नियमित कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पीठ में खिंचाव के कारण इस मैच में नहीं खले रहे हैं. टीम इंडिया की कमान सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के पास है. दूसरे टेस्ट की पहली पारी में केएल राहुल ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. IND vs SA 2nd Test Day 2: दूसरे दिन का खेल शुरू, डीन एल्गर और कीगन पीटरसन की जोड़ी क्रीज पर

नियमित कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया. इसी के साथ केएल राहुल ने विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की बराबरी कर ली है. केएल राहुल ने टेस्ट टीम की कमान संभालने के साथ टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं. वहीं,एमएस धोनी की बराबरी भी की.

बता दें कि टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल सबसे कम फर्स्ट क्लास मैचों में कप्तानी करने के बाद टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की कप्तानी करने के मामले में एमएस धोनी के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. इस मामले में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे पहले नंबर पर हैं. अजिंक्य रहाणे ने एक भी फर्स्ट क्लास मैच में कप्तानी किए बिना टेस्ट टीम की कमान संभाली थी. केएल राहुल भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभालने वाले कर्नाटक के चौथे खिलाड़ी हैं. केएल राहुल से पहले साल 1980 में गुंडप्पा विश्वनाथ, 2003-2007 तक राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले ने 2007-2008 तक टेस्ट टीम की कमान संभाली थी.

दूसरे टेस्ट में विराट कोहली पीठ के चोट की वजह से बाहर हुए हैं, उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में आलराउंडर हनुमा विहारी को शामिल किया गया है. पहली पारी में हनुमा विहारी कुछ खास नहीं कर पाए. हनुमा विहारी ने अपना आखिरी टेस्ट जनवरी 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेला था. केपटाउन में होने वाला तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच विराट कोहली के करियर का 100वां मुकाबला होता, लेकिन अब विराट को फरवरी में श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज का इंतजार करना होगा.

टीम इंडिया पहला टेस्ट मुकाबला जीत चुकी है और दूसरा टेस्ट मैच आज से जोहांसबर्ग में खेला जा रहा हैं. टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम कर सकती है. भारत ने अभी तक साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज में जीत हासिल नहीं की है लेकिन इस बार उनके पास सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट 11 से 15 जनवरी के बीच केपटाउन में खेला जाएगा. पहला वनडे 19 जनवरी को बोलैंड पार्क  जाएगा, दूसरा वनडे 21 जनवरी को पार्ल और तीसरा वनडे 23 जनवरी को केपटाउन में होंगे.

Share Now

संबंधित खबरें

IND W Beat IRE W, 1st ODI Match Scorecard: पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने आयरलैंड को छह विकेट से रौंदा, प्रतिका रावल और तेजल हसब्निस ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में कुछ ऐसा रहा हैं जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन, पाकिस्तान को देते है कांटे की टक्कर; यहां देखें दिग्गज गेंदबाज के आकंड़ें

Virat Kohli Will Play County Cricket? विराट कोहली खेलेंगे काउंटी क्रिकेट? जानें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले लिस्ट ए मैच खेलने की कितनी संभावना

IND W vs IRE W 1st ODI 2025 Scorecard: आयरलैंड ने भारतीय महिला टीम को दिया 239 रनों का लक्ष्य, गैबी लुईस ने खेली 92 रन की कप्तानी पारी, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\